मां. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी
रायपुर , छत्तीसगढ़ शासन
विषय : आर्थिक सहायता,आवास, तथा आवासीय पट्टा दिलाने बाबत्
आदरणीय महोदय,
मैं खेमेश्वर पुरी गोस्वामी, पिता श्री परदेशी पुरी गोस्वामी, ग्राम - डिंडोरी, तहसील व थाना - लालपुर, जिला - मुंगेली का निवासी,अवगत कराना चाहूंगा कि मैं एक अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले में से हूं,और कोरोना काल में लगातार स्वास्थ्य खराब होने के कारण, शारीरिक क्षमता में गिरावट आई है जिसके चलते कड़ी मेहनत करने में अक्षम हूं, बाबूजी भी बुजुर्ग हैं अस्सी वर्ष के उम्र होने को हैं, पत्नी का भी सीने का आपरेशन हुआ है तब से वह भी कमजोर हो गईं हैं, हमारे पास बिल्कुल भी कृषि भूमि नहीं है, और आय का कोई साधन नहीं है, मैं बतौर विज्ञापन कमीशन एक दैनिक समाचार पत्र में काम करता हूं, लेकिन विज्ञापन संकलन करने में तकलीफ़ होती है, जिससे कोई आय नहीं हो पाता है, हमारे पास रहने को खंडहर नुमा मिट्टी का एक टूटता हुआ घर है,वह भी शासकीय जमीन पर पचास साल से भी अधिक से से काबिज जमीन पर है, वर्तमान में, भाजपा नेता व कार्यकर्ता पड़ोसियों द्वारा विभिन्न रूप से प्रताड़ित किया जाता है, अतः महोदय से निवेदन है कि कृपया हमें कुछ आर्थिक मदद, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तथा आवासीय पट्टा दिलाने की कृपा करें जिससे हमें एक जीवन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी 🙏
मैं हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाषा में कविताएं भी लिखता हूं साथ ही, स्वरचित रामायण की रचना जारी है, जिनके प्रकाशन के लिए भविष्य में शासन की सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
सहृदय आभार धन्यवाद
स्थान
दिनांक
प्रार्थी
खेमेश्वर पुरी गोस्वामी
स्टेट ब्यूरो चीफ - न्यूजलाइन नेटवर्क
डिंडोरी मुंगेली छत्तीसगढ़
मो. 8120032834