Friday, August 14, 2020

राहत इंदौरी के एक शायरी का मुंहतोड़ जवाब


*☝🏻जिन गद्दारों ने राहत इन्दोरी के शेर को शान से पढ़ा कि!⚜️*

*"सभी का खून है शामिल यहाँ की मिटटी में...*
*किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है "*

*तो - उनको उन्ही की भाषा में मुँहतोड़ जवाब :*💁🏻‍♀

*ख़फ़ा होते हैं, हो जाने दो, घर के मेहमान थोड़ी हैं।*
*जहाँ भर से लताड़े जा चुके हैं,.. इनका मान थोड़ी है।*

*जिन्हे बंटवारे के बाद भी उनके मुल्क में जगह ना मिली।*
*वो हिन्दुस्तान के अब बाशिंदे थोड़े ही है।*

*बांटने के बाद भी रहने को जगह दी है हमने जिन्हें।*
*वो बंटवारे के बाद कायदे से हिन्दुस्तान के निवासी थोड़े ही हैं।*

*श्री कृष्ण, श्री राम की धरती है हिन्दुस्तान, सजदा तो तुम्हारे बाप को भी करना ही होगा।*
*मेरा वतन,. ये मेरी माँ है, लूट का सामान थोड़ी है।*

*मैं जानता हूँ, घर में बन चुके हैं सैकड़ों भेदी..*
*पर जो सिक्कों में बिक जाए वो मेरा ईमान थोड़ी है।*

*मेरे पुरखों ने सींचा है लहू के कतरे-कतरे से....*
*बहुत बांट लिया,.. अब बस,...कोई खैरात थोड़ी है!!*

*जिन्हे रहने को आशियां दिया... उन्हें हाकिम बना कर उम्र भर पूजा।*
*मगर अब हम भी कडवी सच्चाई से अनजान थोड़े हैं??...*

*बहुत लूटा फिरंगी ने,.. कभी लुटेरे बाबर के गद्दार पूतों ने...*
*ये मेरा घर है हिंदुस्तान,.. मेरी जान!!... मुफ्त की सराय थोड़ी है...*

*बिरले मिलते है सच्चे मुसलमान दुनिया में*
*हर कोई अब्दुल हमीद और कलाम थोड़ी है।*

*कुछ तो अपने ही शामिल है वतन को तोड़ने में*
*अब ये बरखा और रविश कोई मुसलमान थोड़ी हैं??*

*सुन लो.... गद्धारों।।..... जरा गौर से सुन लो.......*👉🏻

*बहुत संघर्ष कर के पाया है इसे देश के सच्चे सपूतों ने.... कंहा शामिल है तुम्हारा खून इस वतन के संघर्ष की मिट्टी में?????????*

*हां तुमने संघर्ष किया... और खून बहाया अपना एक अलग मुल्क बसाने के लिए!!*
*तुम्हारा बंटा हुआ मुल्क पाकिस्तान है.... वंहा क्यों नहीं जाकर हक जताते?????*
*ये हिंदुस्तान अब सिर्फ हमारा है,... तुम्हारे बाप का थोड़ी है ।।* 

                   आपका अपना
             "पं.खेमेश्वरपुरी गोस्वामी"
        धार्मिक प्रवक्ता-ओज-व्यंग्य कवि
                    राष्ट्रीय प्रवक्ता
           राष्ट्र भाषा प्रचार मंच-भारत 
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

No comments:

Post a Comment

न्यू २

प्रति मां. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी रायपुर , छत्तीसगढ़ शासन विषय : आर्थिक सहायता,आवास, तथा आवासीय पट्टा दिलाने बाबत् आदरणीय महोदय,   ...