🎋 *मंज़र धुंधला हो सकता है,*
*मंज़िल नहीं..!*
*दौर बुरा हो सकता है,*
*ज़िंदगी नहीं..*🎋
*छल में बेशक बल है*
*लेकिन*
*प्रेम में आज भी हल है..*
🍃🌹 *सुप्रभात* 🌹🍃
🎋 *मंज़र धुंधला हो सकता है,*
*मंज़िल नहीं..!*
*दौर बुरा हो सकता है,*
*ज़िंदगी नहीं..*🎋
*छल में बेशक बल है*
*लेकिन*
*प्रेम में आज भी हल है..*
🍃🌹 *सुप्रभात* 🌹🍃
*सम्पूर्ण जीवन संघर्ष की मांग करता है जिन्हें सबकुछ बैठे बैठे मिल जाता है वो आलसी, स्वार्थी और जीवन के वास्तविक मूल्यों के प्रति असंवेदनशील हो जाते हैं*
🕉🐚⚔🚩🌞🇮🇳⚔🌷🙏🏻
*💧🍀☘🍀☘🙏🏻☘🍀☘🍀💧*
*किसी का सरल स्वभाव उसकी कमज़ोरी नहीं होता है*
*संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है, किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता है ..!!!*
*🌹🌹शुभ प्रभात🌹🌹*
*💧🍀☘🍀☘🙏🏻☘🍀☘🍀💧*
📿 *प्रातः विचार* 📿
*किसी को गलत,*
*समझने से पहले एक बार,*
*उसके हालात समझने की,*
*कोशिश जरूर करें...*
*हम सही हो सकते हैं...*
*लेकिन मात्र हमारे*
*सही होने से ,*
*सामने वाला गलत*
*नहीं हो सकता..ॐ.!!!*
🎗 *शुभ प्रभात*🎗
🙏🙏
*सभी को सुख*
*देने की क्षमता,*
*भले ही आप के हाथ में न हो...!*
*किन्तु किसी को*
*दुख न पहुँचे,*
*यह तो आप के हाथ में ही है..*!!*
*हमेशा दूसरों का साथ दे,*
*पता नहीं ये पुण्य*
*ज़िंदगी में कब आपका साथ दे जाए.*
*🌹सुप्रभात🌹*
*मन को समझने वाली ‘माँ ‘और भविष्य पहचानने वाला ‘पिता’*
*यही दोनों इस दुनिया के एकमात्र ज्योतिषी है*
🙏🙏 शुभप्रभात🙏🙏
🚩🙏जय जय श्री राम🙏🚩
22 सितम्बर/ *जन्म-दिवस*
मधुर वाणी के धनी *देबव्रत सिंह*
*देबू दा* के नाम से प्रसिद्ध श्री देबव्रत सिंह का जन्म 22 सितम्बर, 1929 को बंगाल के दीनाजपुर में हुआ था, आजकल यह क्षेत्र बांग्लादेश में है; मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में उनका पैतृक निवास था। श्री भवानी चरण सिंह उनके पिता तथा श्रीमती वीणापाणि देवी उनकी माता थीं, चार भाई और तीन बहिनों वाले परिवार में देबू दा सबसे बड़े थे; उनकी शिक्षा अपने पैतृक गांव बहरामपुर में ही हुई, पढ़ने में वे बहुत अच्छे थे मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक लाने के कारण उन्हें छात्रवृत्ति भी मिली थी।
बंगाल में श्री शारदा मठ का व्यापक प्रभाव है, यह परिवार भी परम्परागत रूप से उससे जुड़ा था, अतः घर में सदा अध्यात्म का वातावरण बना रहता था। उनकी तीनों बहिनें मठ की शरणागत होकर संन्यासी बनीं, देबू दा भी वहां से दीक्षित थे, यद्यपि वे और उनके छोटे भाई सत्यव्रत सिंह प्रचारक बने।
*देबू दा* छात्र जीवन में ही स्वयंसेवक बन गये थे, बाल और शिशुओं को खेल खिलाने में उन्हें बहुत आनंद आता था, उनका यह स्वभाव जीवन भर बना रहा। अतः लोग उन्हें *छेले धोरा* (बच्चों को घेरने वाला) कहते थे; संघ पर प्रतिबंध के विरोध में 1949 में सत्याग्रह कर वे जेल गये।
इसके बाद उन्होंने कुछ समय सरकारी नौकरी की, शिक्षानुरागी होने के कारण इसी दौरान उन्होंने होम्योपैथी की पढ़ाई करते हुए डी.एम.एस. की उपाधि भी प्राप्त कर ली। उन दिनों शाखा में एक गीत गाया जाता था, जो देबू दा को बहुत प्रिय था *.*. इसमें *देशसेवा के पथिकों को सावधान किया जाता था कि इस मार्ग पर स्वप्न में भी सुख नहीं है, यहां तो केवल दुख ही दुख है, अपने पास यदि धन-दौलत है, तो उसे भी देश के लिए ही अर्पण करना है;* इस गीत से प्रभावित होकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी और प्रचारक बन गये।
सर्वप्रथम उन्हें आसनसोल जिले में भेजा गया, क्रमशः उनका कार्यक्षेत्र बढ़ता गया और वे उत्तर बंगाल के संभाग प्रचारक बने, देबू दा से भेंट और उनकी प्यार भरी मधुर वाणी से प्रचारक और विस्तारकों की आधी समस्याएं स्वतः हल हो जाती थीं; आपातकाल में वे पुलिस की निगाह में आ गये और जेल भेज दिये गये, वे बहुत कम खाते और कम ही बोलते थे; बंगाल में *विद्या भारती* का काम प्रारम्भ करने तथा कई नये विद्यालय खोलने का श्रेय उन्हें ही है।
1992 में भारत सरकार ने *तीन बीघा क्षेत्र* बंगलादेश को देने का निर्णय किया, बंगाल की जनता इसके घोर विरुद्ध थी; अतः भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसी कई देशभक्त संस्थाओं ने *सीमांत शांति सुरक्षा समिति* बनाकर देबू दा के नेतृत्व में इसके विरुद्ध भारी जनांदोलन किया; 25 जून, 1992 को आडवानी जी भी इस आंदोलन में शामिल हुए। इस आंदोलन में देबू दा की समन्वयकारी प्रतिभा तथा नेतृत्व की क्षमता प्रगट हुई, वे इसमें गिरफ्तार भी हुए थे; 1993 में उन्हें बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का संगठन मंत्री बनाया गया, इस दायित्व पर वे 2003 तक रहे।
गुणग्राही *देबू दा* कला, साहित्य और संस्कृति के प्रेमी थे। वे *अवसर* नामक पत्रिका के संचालक सदस्य थे, व्यस्तता के बीच भी वे प्रतिदिन ध्यान एवं पूजा अवश्य करते थे। वृद्धावस्था में वे सिलीगुड़ी के संघ कार्यालय (माधव भवन) में रहते थे, 13 अप्रेल को मस्तिष्काघात के बाद उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया, जहां 26 अप्रेल, 2013 को उनका देहांत हुआ।
*देबू दा* ने काफी समय तक बंगाल के प्रांत प्रचारक श्री वसंतराव भट्ट के निर्देशन में काम किया था, यह भी एक संयोग है कि उसी दिन प्रातः कोलकाता के संघ कार्यालय पर वसंतराव ने भी अंतिम सांस ली थी।
(संदर्भ : स्वस्तिका 6.5.13 तथा 27.5.13)
प्रस्तुति
"पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता
अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी छत्तीसगढ़
८१२००३२८३४-/-७८२८६५७०५७
प्रति मां. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी रायपुर , छत्तीसगढ़ शासन विषय : आर्थिक सहायता,आवास, तथा आवासीय पट्टा दिलाने बाबत् आदरणीय महोदय, ...