सैनिक की महिमा
रचना :- पं.खेमेस्वर पुरी गोस्वामी (मुंगेली-छत्तीसगढ़)
(मेरे तीन चाचा सैनिक हैं जिनके सान्निध्य में भारत के वीर सपूतों को समर्पित एक छोटा सा प्रयास)
🌼🌸🙏🏻🌸🌼
यज्ञ जप से पैदा हुई, शक्ति का नाम है सैनिक!
त्याग से जन्मी भक्ति, का धाम है सैनिक!!
सैनिक ज्ञान के दीप जलाने ,का नाम है!
सैनिक का अंधेरे में रह प्रकाश फैलाने के काम है!!
स्वाभिमान से जीने का ढंग है सैनिक!
सृष्टि का अनुपम अमिट अंग है सैनिक!!
सैनिक हलाहल को पीने की कला है!
सैनिक कठिन संघर्षों को जीकर पला है!!
भक्ति,त्याग,परमार्थ का प्रकाश है सैनिक!
शक्ति कौशल पुरुषार्थ का आकाश है सैनिक!!
सैनिक न धर्म न जाति में बंधा इंसान है!
सैनिक मनुष्य के रूप में साक्षात भगवान है!!
शारदा लिए ज्ञान का संवाहक है सैनिक!
हाथ में शस्त्र लिए आतंक का संहारक है सैनिक!!
सैनिक मंदिर में पुजा करता कोई नहीं पुजारी!
सैनिक घर घर भीख मांगता कोई नहीं भिखारी!!
गरीबी में भी सुदामा सा सरल सैनिक!
भावना में दधीचि सा विरल सैनिक!!
सैनिक विषधरों के शहर में शंकर के समान है!
सैनिक हस्त में शत्रुओं के लिए परशु कीर्तिवान है!!
सुखते रिश्तों को संवेदनाओं से सजाता है मेरा सैनिक!
दिल में सहमे सत्य को बचाता है मेरा सैनिक!!
सैनिक शंकुचित विचारधाराओं से परे एक नाम है!
सैनिक सबके अंत:स्थल में बसा अविरल राम है!!
पुराणों की गाथा में कार्तिकेय का पहला उपनाम है सैनिक!
भारत के हर एक व्यक्ति हर वर्ग का तो जान है सैनिक!!
आओ मिलकर करें ऐसे वीरों को नमन्!
सबके जुबां पर हों अब वंदे मातरम्!!
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
वं..दे..... मातरम्, वं...दे..... मातरम्!!
Monday, July 2, 2018
सैनिक की महिमा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
न्यू २
प्रति मां. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी रायपुर , छत्तीसगढ़ शासन विषय : आर्थिक सहायता,आवास, तथा आवासीय पट्टा दिलाने बाबत् आदरणीय महोदय, ...
-
गोस्वामी की शव की संस्कार पुत्र या शिष्य,कुल रीति से संस्कार करें। शुद्ध जल से स्नान,भभुति, पुष्प आदि से पुजा करें! चमकाध्याय व नमकाध्याय ...
-
शिवजी की पंचवक्त्र पूजा हिन्दू सनातन धर्मका सबसे बड़ा पर्व उत्सव मतलब महाशिवरात्रि। इस महारात्रि के मध्य समय ( रात्रि के 12 बजे ) वो ही ये ...
-
पं. खे मेस्वर पुरी गोस्वामी जी की राजवंश की एक झलक विक्रमादित्य के बाद १६ पीढ़ी हमारे संप्रदाय के राजाओं ने राज किया था। समुद्र पाल पुरी ...
No comments:
Post a Comment