तमन्नाएं भी उम्र भर कम नहीं होंगी, समस्याएं भी कभी हल नहीं होंगी ।
फिर भी हम जी रहे हैं वर्षों से इस तमन्ना में कि मुश्किलें जो आज हैं, शायद कल नहीं होंगी ।
जो नजर से गुजर जाया करते हैं, 
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं, 
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते, 
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
       ©पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी®
              मुंगेली छत्तीसगढ़
   ७८२८६५७०५७-/-८१२००३२८३४
No comments:
Post a Comment