Friday, October 11, 2019

मिट्टी के दीए जलाने का महत्व


*मिट्टी के दीए जलाने से घर में आती हैं लक्ष्मी और मिलती है सुख और सृमद्धि अपार :-*

दीपावली के मौके पर दीयों का अलग ही महत्व है, मान्यता है कि मिट्टी का दीपक जलाने से शौर्य और पराक्रम में वृद्धि होती है और परिवार में सुख समृद्धि आती लेकिन लोगों का रुझान मोमबत्ती और बिजली की झालरों की ओर हो गया है।

चौदह साल के वनवास के बाद जब लंका पति रावण को मार कर प्रभु राम सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या पहुंचे तो अयोध्या वासियों ने दीपक जला कर अपनी खुशी प्रकट की थी।

मिट्टी का दीपक जलाने के पीछे कई मत हैं, मान्यता है कि मिट्टी का दीपक जलाने से घर में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है।

मिट्टी को मंगल ग्रह का प्रतीक माना जाता है मंगल, साहस पराक्रम में वृद्घि करता है और तेल को शनि का प्रतीक माना जाता है; शनि को भाग्य का देवता कहा जाता है।

मिट्टी का दीपक जलाने से मंगल और शनि की कृपा आती है, इसके अलावा दीपक जलाने का महत्व उसकी रोशनी के कारण भी है; रोशनी को सुख, समृद्धि, स्फूर्ति का प्रतीक माना जाता है; *जबकि अंधकार को दुख, आलस्य, निर्धनता का प्रतीक माना जाता है* इसलिए भी दीपक जलाने का बहुत अधिक महत्व है।

हिंदू सनातन धर्म की जय हो *..*..
🕉🐚⚔🚩🌞🇮🇳⚔🌷🙏🏻
                         प्रस्तुति
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
          प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता
   अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी छत्तीसगढ़
      ८१२००३२८३४-/-७८२८६५७०५७

No comments:

Post a Comment

न्यू २

प्रति मां. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी रायपुर , छत्तीसगढ़ शासन विषय : आर्थिक सहायता,आवास, तथा आवासीय पट्टा दिलाने बाबत् आदरणीय महोदय,   ...