Thursday, October 10, 2019

सनातन धर्म महान था, है और हमेशा रहेगा

*सनातन धर्म महान था*. *है*.
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
                       *और हमेशा रहेगा ...*..

क्योंकि इसके अमृतपुत्रों ने आत्म प्रसिद्धि से ज्यादा महत्व राष्ट्र और जगत्कल्याण को दिया था।

वीर विक्रमादित्य, बप्पा रावल, वीर सम्भाजी, मँगल पाँडे, चँद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस सरीखे अनगिनत लोग दिखावे और स्वयं प्रचार नहीं करते थे।

वहीं आज समाज सुधार के नाम पर अपने निजी हितों के लिए एजेंडे चलाने वालों को ये जान लेना चाहिए कि हमारे सँगठन में जुड़े लोग केवल हमारे विचार और भावनाओं से प्रभावित हैं ना कि प्रलोभन से।

हमारा धर्म हमें, अपने आप को आहुति बन जाना ही तो सिखाता है वहीं धनवान बनने की सनक जिसे है वो भला काहे का सनातनी?

भारत की प्राचीन दैवीय सम्पदाएँ मिट्टी में दबी हुई अपने अस्तित्व को पुनर्प्रकाशित करने को लड़ रही है पुकार कर रही है कि उन प्राचीन भारत पुत्रों के सदृशी भावनाओं वाला कोई एक तो आ जाएं और हम इसके नाम पर केवल अपनी रोटियां सेक रहे हैं।

आज के वामपंथी मेरी दृष्टि में वही वाममार्गी व नेहरू/इंदिरा विचारधारा के लोग कोलतँत्रकर्ता ही हैं जो देश आजादी के बाद भी पिछले 70 सालों से सात्विकता को नष्ट करने पर तुले रहते हैं, अन्तर इतना है कि तब ये जँगलों की खाक छाना करते थे जबकि आज शासक वर्ग के रूप में फल फूल रहे हैं, बिल्ली जैसे दूध की रखवाली करती है कुछ वैसी ही रखवाली हमारी सँस्कृति की भी हुई है इनके द्वारा।

समग्र चेतना बलवती होनी चाहिये इस अँधक मय परिवेश में अपना घमंड त्यागना तो पड़ेगा ना! कौन करेगा *.*. हम ही तो करेंगे *.*. क्योंकि पहले भी तो हम ही करते रहे थे।

राष्ट्र रक्षा और धर्म रक्षा करना ही हिंदुओं के सभी जाति के लोगों की जवाबदेही है *.*. आनुवांशिक ऊर्जाओं पर शौधानुभव से कह सकता हूँ कि हर हिन्दू ऊर्जा पुँज है इसीलिए वो हमेशा राष्ट्र की बात करता रहा है।

(मुसलमान ईसाई और सेक्युलर्स आप भी अपने को राष्ट्र की धारा से जोड़े अपनी विभाजित मानसिकता को सही करें)

आदिशंकर पुनः अवतरित होने को हैं, सूर्य सी सिन्दूरी ध्वजाएँ फिर से लहराने वालीं हैं, जँग खाए मन्दिरों के स्वर्ण शिखर फिर से उजले होने वाले हैं, पत्थरों पर अँकित सनातन वैभव फिर से सजीव होने वाला है, अक्षतवीर्य समर्पित हिंदूवीरों का दुबारा प्रादुर्भाव होने वाला है।

*राष्ट्र द्रोहियों सावधान !!!!!!!!!!!!!*
🕉🐚⚔🚩🌞🇮🇳⚔🌷🙏🏻

                          प्रस्तुति
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
          प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता
   अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी छत्तीसगढ़
      ८१२००३२८३४-/-७८२८६५७०५७

No comments:

Post a Comment

naxal hidma

जंगल, ज़मीन, और गुमशुदा 'हीरो' : क्या हिडमा सिर्फ एक नक्सली था,या व्यवस्था का आईना? बीते दिनों जब एक कथित नक्सली कमांडर हिडमा के नाम...