Wednesday, April 15, 2020

गलत तरीके से कमाया गया धन💰, आपकी खुशियों को ले डूबता है‼


*🤔गलत तरीके से कमाया गया धन💰, आपकी खुशियों को ले डूबता है‼*

*आज के समय में हर व्यक्ति धन💰 प्राप्ति की चाह में इस तरह से अंधा🥺 बन गया है कि उसके पास यह चिंतन😌 करने का ही समय⏱ नहीं है कि वह जिस मार्ग द्वारा वह धन अर्जित कर रहा है, क्या नैतिक द्रष्टि👁 से वह उचित है ❓ धन की देवी को लक्ष्मी👣 कहा गया है | माँ लक्ष्मी स्वभाव से बड़ी चंचल है | वह एक स्थान या एक घर 🏚में अधिक समय तक नहीं रूकती | जो व्यक्ति अनैतिक तरीकों से धन💰 अर्जित करते है उनके पास लक्ष्मी 👣कुछ समय के लिए तो रूकती है किन्तु कुछ समय बाद वहाँ से चली भी जाती है और अपने साथ-साथ उस घर से खुशियाँ☺ भी ले जाती है |*

*कानून⚖ का उल्लंघन करते हुए धन 💰अर्जित करना, दूसरों का धन हड़प(छीन👊🏿 लेना, चोरी या लूट का पैसा, जुए 🃏द्वारा पैसा कमाना, ऐसे बहुत से गलत ❌तरीके है धन 💰प्राप्त करने के, जो एक बार तो आपको कुछ समय⏱ के लिए ख़ुशी दे सकते है किन्तु बाद में विकट👿 परिस्थितियों को ही जन्म देते है | ऐसे व्यक्ति के परिवार👩‍👩‍👧‍👦 से हर खुशियाँ गायब होने लगती है | ऐसे व्यक्ति को लाख चिंतन करने बाद भी परिवार पर आने वाले दुखों ☠का मूल कारण तक समझ नहीं आता |*

*यह सत्य✔ है कि धन💰 के बिना हमारा काम नहीं चल सकता, थोड़ा 😌बहुत धन हमें चाहिए और  इस थोड़े धन को नेक तरीके से अर्जित करने का सामर्थ्य 💪🏻लगभग सभी लोगों में होता है | किन्तु लोगों की समस्या यह है कि उन्हें सिर्फ इतना धन नहीं चाहिए कि जिससे उनका खर्च आसानी🙂 से चल सके | उन्हें तो धनवान बनना है, धन कमाने की दौड़ 🏃में सबसे आगे निकलना है | अपनी आने वाली पीड़ियों को इतना धन देकर जाना है कि वे जन्म लेते ही धनाड्य👑 कहलाये | बस यही सोच 🤔गलत तरीकों से धन कमाने के कारणों को जन्म देती है |*

*धन 💰द्वारा बहुत सी खुशियाँ 😊तो खरीदी जा सकती है किन्तु सारी नहीं❌, अभी भी बहुत कुछ शेष है जो खरीदना बाकी है, क्या धन के द्वारा यह सब खरीद पाना संभव है ❓ सारी खुशियाँ प्राप्त कर पाना, धन के द्वारा संभव नहीं है | यह सब आपके संस्कारों 👏🏻पर निर्भर करता है और संस्कार👏🏻 बनते है आपके पूर्वजन्म के अच्छे कर्मों🙏🏻 से | इसलिए अच्छे कर्मों के द्वारा संस्कार कमाए, गलत👿 तरीकों से धन नहीं❌।*
⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳
                   आपका अपना
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

No comments:

Post a Comment

न्यू २

प्रति मां. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी रायपुर , छत्तीसगढ़ शासन विषय : आर्थिक सहायता,आवास, तथा आवासीय पट्टा दिलाने बाबत् आदरणीय महोदय,   ...