Wednesday, January 30, 2019

श्याम रहा करता है


जग छोड जो कृष्ण को चाहता है,छलिया भी उसी को चाहता है।
दिखलाता उसे छवि की किरणें,जिसका दिल दर्द दहा करता है।।
श्री कृष्ण हमारा सनेही सखा कुछ मीठी सी बात कहा करता है।।
जिन नयनो से नीर बहा करता उन नयनो में श्याम रहा करता है।
🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻
कृष्ण तेरा अक्स है विशाल
तेरा रूप करे निहाल……….

तेरी अदा का ख्याल
कर दे दिल को मालोमाल……

बिछाए नैनों के तू जाल
न छोड़ा कहीं का मेरा हाल……

मयूरी सी तेरी मोहन चाल
हो गई मै तो देख बेहाल……….

तेरे करतब हैं खूब कमाल
मचा दें जीवन में ये धमाल…….

अब तो तोड़ो बन्धन के जाल
लगा लो चरणों में नंद लाल…….

Tuesday, January 29, 2019

बांसुरी बना लो कान्हा

बाँसुरी बना लो कान्हा,
                    होठों से लगा लो...
काजल बना कर मुझको
                   आँखों में बसा लो..
कुंडल बना कर मोहन,
                   कानो से लगा लो...
हार बना कर मुझको,
                    गले से लगा लो...
मैं हूँ दासी तुम्हारी ,
                    प्यारे कन्हैया...
पायल बना कर मुझको,
                    चरणों से लगा लो...
🌹🌹राधे राधे जय श्री कृष्णा 🌹🌹

Sunday, January 27, 2019

ये किसका फसाना है

ये किसका तसव्वुर है ,
ये किसका फ़साना है ।

जो अश्क है आँखों में ,
तस्वीह का दाना है ।

जो उनपे गुजरती है ,
किसने उसे जाना है ।

अपनी ही मुसीबत है ,
अपना ही फसाना है ।

आँखों में नमी -सी है ,
चुप -चुप से वो बैठे है ।

नाजुक सी निगाहों में ,
नाजुक सा फसाना है ।

ये इश्क नही आसां ....,
इतना तो समझ लिजिये।

इक आग का दरिया है ,
और डूब के जाना है ।

या वो खफा है हमसे ,
या हम है खफा उनसे ।

कल उनका जमाना था,
आज अपना जमाना है ।

ये किसका तसव्वुर है ,
ये किसका फसाना है ।

Saturday, January 26, 2019

२७ जनवरी २०१९

मोहब्बत करली तुमसे बहुत सोचने के बाद,

अब किसीको देखना नहीं तुम्हे देखने के बाद,

दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाकर कहते हैं कसम से,

खुदा माफ़ करे इतना जूठ बोलने के बाद...!!

नगमे कुछ और है

१:एक जुर्म हुआ है हम से एक यार बना बैठे हैं
कुछ अपना उसको समझ कर सब राज़ बता बैठे हैं
फिर उसकी प्यार की राह में दिल ओर जान गवा बैठे हैं
वो याद बहुत आते हैं जो हुमको भुला बैठे हैं

२: मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए..

३: मुझे किसी कि ज़रूरत नहीं … सिवाए तेरे
मेरी नज़र को तलाश जिसकी बरसों से … किसी के पास वो सूरत नहीं … सिवाए तेरे
जो मेरे दिल और ज़िन्दगी से खेल सके …. किसी को इतनी इजाजत नहीं … सिवाए तेरे

४: प्यार मोहब्बत है नफरत नही,
प्यार इक़रार है तकरार नही,
प्यार हकीकत है ख्याल नही,
हर कोई प्यार को समझ नही सकता क्यूं की,
प्यार एहसास है अंदाज़ नही…

५: ख़्याल उसका हर एक लम्हा मन में रहता है....

वो शमा बनके मेरी अंजुमन में रहता है~

कभी दिमाग में रहता है ख़्वाब की मानिंद

कभी वो चाँद की सूरत सा , गगन में  रहता है......

७० वें गणतंत्र दिवस

चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,

शहीदों के दिलो में थी वो ज्वाला याद करले,

जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,

देशभक्ति के खून की वो धारा याद करले....!!

जय हिन्द वन्देमातरम् 🇮🇳

Thursday, January 24, 2019

बेटियों को समर्पित

बेटी  निकलती  है  तो 
कहते  हो  छोटे  कपडे 
पहन  कर  मत  जाओ.
पर   बेटे  से  नहीं  कहते 
हो  कि  नज़रों  मैं  गंदगी
मत  लाओ.

बेटी  से  कहते  हो  कि
कभी   घर  कि  इज्जत
ख़राब  मत  करना.
बेटे  से  क्यों  नहीं  कहते
कि  किसी  के   घर  कि
इज्जत से  खिलवाड़  नहीं  करना.

हर  वक़्त  रखते  हो   नज़र 
बेटी  के  फ़ोन  पर.
पर ये  भी  तो   देखो  बेटा 
क्या  करता  है  इंटरनेट  पर.

किसी  लड़के  से  बात करते  देखकर 
जो   भाई  हड़काता  है.
वो ही   भाई  अपनी  गर्लफ्रेंड के  किस्से  घर  मैं  हंस   हंस  कर  सुनाता  है .
 
बेटा  घूमे   गर्लफ्रेंड के  साथ  तो  कहते  हो  अरे  बेटा  बड़ा  हो  गया  .        
बेटी  अपने  अगर  दोस्त से  भी 
बातें  करें  तो  कहते हो  बेशर्म  हो  गयी.

"पहले  शोषण   घर  से  बंद  करो 
तब  शिकायत  करना समाज  से".
       
हर   बेटे  से  कहो  कि
हर   बेटी  कि  इज़ज़त  करे 
आज  से।

महाभारत: महाकाव्य, कालक्रम और उन्नत विज्ञान के अंतर्संबंधों का एक समालोचनात्मक विश्लेषण

महाभारत: महाकाव्य, कालक्रम और उन्नत विज्ञान के अंतर्संबंधों का एक समालोचनात्मक विश्लेषण 1. प्रस्तावना: इतिहास, मिथक और वैज्ञानिक अन्वेषण 1.1...