Monday, April 20, 2020

🕊गोरैया का रिश्ता

*💐🕊गोरैया का रिश्ता*💐

*🚩मेरे साथ वाले आंगन में एक आम🥭 का पेड़ और साथ में ही अमरूद🍏 का भी, दुनिया भर के पक्षी🐦 हमारे यहां आते हैं, कभी तोता🦜 बोलता है , कभी कोयल🐧 तो कभी गोरैया🕊,  गोरैया मतलब चिड़िया। दिनभर इन सबकी धमा चौकड़ी मची रहती।  कभी मोर🦚 बोला करते थे, सुबह🌅 सुबह परंतु दिन में तोते की, कौवे 🐧की और इस गौरैया की चिक चिक की सुनकर शोर मच जाता था ,मगर मेरी मां🗣 कहती यह सब गाना गा रहे हैं।*

*🤱मां का दिन शुरू होता तो रात🌑 के बर्तन मांजने से। उसके बाद नहा धोकर जब वो रसोई जाती तो पहला काम करती की एक कटोरी में कुछ अनाज🌽 या दलिये के दाने गोरैया🕊 के लिए रख देती और न जाने कहां से बहुत सारी गौरैया उनकी कटोरी देखते ही मुंडेर पर आ जाती, खिड़की पर रखी हुई उस कटोरी में रखे वह दाने शोर मचा मचा कर खाती।*

*🌝दिन बीते, मेरा बचपन गया, माँ🤱 बूढ़ी हो चली परंतु अब सब बदल गया है। अब खिड़की पर सुबह सुबह केवल एक ही गौरिया🕊 आ कर शोर मचाने लगती है और माँ🤱 एक कटोरी में थोड़ा सा दलिया उसके लिये रख देती है । अकेली मां और उनकी वो अकेली गौरेया।*

*जब उन दिनों माँ ने बिस्तर🛏 पकड़ लिया उस गौरिया ने चहकना भी बंद कर दिया था । सुबह की पहली किरण जैसे बेरंग हो गयी थी , उस निस्वार्थ आवाज के बिना । माँ का उठना, मंदिर में पूजा करना,सब आयु अनुसार वृद्ध होने की वजह से छूटने लगा था।*

*बहुत दिन बीते,माँ बीमार थी, बिस्तर से उठ नही पाती थी अब, एक दिन देखा तो वो गौरैया भी बाहर तुलसी🌿 के मुरझाये पौधे के कीड़े🐛 बीन बीन खा रही थी बगैर आवाज किये ।  निशब्द,मूक, खामोश सी, न चहचहाना न कूदना,निर्जीव सी उदास। उस दिन मुझे खुद पर बहुत खीज सी आयी कि,मैं उस सुकून के लिये, जो उसकी आवाज से आता था,थोड़ा दाना भी नही रख सकता ।*

*अगले दिन सुबह उठते ही चाय के साथ पहला काम यही किया था, एक कटोरी में दस बारह दाने डाल, खिड़की पर रख दिये ।*

*चिरपरिचित आवाज कानो में पड़ गयी उस नन्ही गौरय्या के चहचहाने की परंतु*

*परंतु*

*उसके साथ एक और आवाज थी अंदर के कमरे से माँ की " आज आयी है इतने दिन में "।*
 *कितने दिनो बाद आज माँ उठ के खिड़की तक आयी थी । माँ के चेहरे पर और खिड़की पर अजीब रौनक खिल रही थी । पिताजी भी गौरैया और अपनी बुढ़िया ( मेरी माँ) को देख कर मंद मंद मुस्कुरा रहे थे।*

*वृद्ध एकाकी जीवन में जीव से मोह का अर्थ तब समझ आएगा जब तुम भी वृद्ध हो जाओगे। आइये इन गौरैयों को तथा अपने वृद्धों को नित प्रतिदिन सुबह सुबह मिलकर,बातचीत करके, आयु वृद्धि का दाना डाले।*



*सदैव प्रसन्न रहिये*
*जो प्राप्त है-पर्याप्त है*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

*सभी भगवत्प्रेमियों को आज दिवस की शुभ मंगल कामना 🙏🏻⛳वंदेमातरम_🙏🏻😊⛳*

                   आपका अपना
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

Saturday, April 18, 2020

⛳पुण्य कमा लो,⛳ जीवन संवारो⛳


*⛳पुण्य कमा लो,⛳ जीवन संवारो⛳*

🕉️
*🚩मुझे खुद नहीं पता था कि मैं पुण्य का काम कर रहा हूं। अभी कुछ समय पहले एक मित्र🤝🏻 मिले उन्होंने मुझे बताया कि आपने पुण्य का काम किया । मुझको नहीं पता चला तो मैंने उनसे पूछा कैसे ❓तो उन्होंने बताया कि Facebook में आपकी पोस्ट देखी थी उसमें आपने गौ सेवा के बारे में लिखा✒ था तथा पूछा था कि धर्म 🕉 के बारे में जानने का इच्छुक हो तो अपना नंबर भेजें । उन सज्जन ने अपना नंबर Facebook में भेज दिया । मैंने उनको अपने WhatsApp समूह में जोड़➕ दिया । उनका कहना है कि कुछ दिनों की पोस्टों को देखने ओर पढ़ने के बाद धर्म के बारे में उनके विचार बदलने लगे। और वह कहते हैं कि आज वह सच्चे मायने में धर्म के लिए कुछ करने के लिए तत्पर हैं ।  मुझे यह जानकर खुशी हुई।*


 *मुझे खुद भी नहीं पता था कि मैं धर्म🕉 के लिए निस्वार्थ भाव से एक सेवा कर रहा हूं । जब उसका परिणाम किसी ने स्वयं अपने मुंह🗣 से बताया  तो मुझे बहुत अच्छा लगा ।*😌😊😊

*एक बात मैं आपको बताता हूं धर्म करने के लिए कबूतर🕊 को दाना डालते हो , चींटियों🐜 को आटा डालते हो सिर्फ इसलिए कि उसका पुण्य मिलेगा । क्या आप दाना ना डालो या आटा ना डालो तो क्या कबूतर 🕊को खाने को नहीं मिलेगा,  कबूतर भूखा रह जाएगा । यह आपने उसका पेट भरने के लिए ही नहीं किया यह अपना पुण्य कमाने के लिए किया । कबूतर 🕊आप के दानों के लिए भूखा नहीं बैठा रहता कि आप दाना डालोगे तभी उसका पेट भरेगा।* 

*अब आपको बताता हूं एक और पु्ण्य का पाने का तरीका । लोगों  को धर्म के बारे में सही जानकारी देना।  जैसे कि उन्हें धार्मिक समूह में जोड़ना । जब भी कोई व्यक्ति ऐसे किसी धार्मिक समूह में जुड़ता है और वहां से ज्ञान प्राप्त करता है तो आज नहीं तो कल वह याद करेगा कि आपने उसको धर्म धार्मिक समूह में जोड़ा था । आपको पुण्य मिलेगा । दूसरी बात कबूतर को दाना डालते तो वह भूखा नहीं रहता पर अगर आप आज किसी व्यक्ति को ऐसे धार्मिक समूह में नहीं छोड़ोगे तो जब तक वह नहीं जुड़ेगा सनातन धर्म के मामले में अज्ञानी या भूखा ही रहेगा ।  तो यह लोगों को जोड़ना भी एक तरह से पुण्य पाने का तरीका है । निस्वार्थ भाव से जोड़ने का काम करना चाहिए।  जिसको भी धर्म के ज्ञान से लाभ होगा वह जरूर आपको याद करेगा की आपने उसको इस समूह में जोड़ा था  । आप यूं समझ लीजिए कि आज के मशीनी युग में पुण्य कमाने का यह एक और तरीका है । निस्वार्थ भाव से अपने जानकार अपने रिश्तेदार अपने  पड़ोसियों को जोड़ते जाओ  ।  धर्म प्रचार होगा ही होगा । इसका पुण्य आप सबको मिलेगा ही मिलेगा।*


आप सभी भगवत्प्रेमियों को आज दिवस की *शुभ मंगल कामनाएं*
                   आपका अपना
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

Thursday, April 16, 2020

कपट


    
       😡 *कपट* 😀 

👉  *मानव को कपट  रहित होना परम आवश्यक है या कपट का सदुपयोग करना आवश्यक है। हमें सोचना चाहिऐ❗️* 🤔 

👉 शास्त्र कहता है - *निर्मल मन जन सो मोहि पावा*।  कहने का तात्पर्य स्वच्छ मन - कुंठा भय अवसाद घृणा क्रोध रहित मानव ही मेरा वरणीय है।

👉 आगे शास्त्र कहता है -  *मोहि कपट छल छिद्र न भावा*। कहने का तात्पर्य  परमात्मा कपट यानि छल रूपी मानव को बिल्कुल भी वरणीय नही मानते। कारण बहां पर करी हुई अमृत कृपा घट मे एक छिद्र भांति है। जहां पर अमृत धीरे धीरे रिसकर व्यर्थ हो जायेगा। मानव उसका उपयोग नही कर सकता या लाभ नही ले पायेगा। 

👉 *हृदय मन में अनेको भाव रहने पर मानव जीवन का उपयोग नही कर पायेगा ।*  बह समस्त प्रकल्प कपटता के संवर्धक होते है। मानव जीवन का हेतु मोक्ष है। परंतु अनेको भावो के कारण बह च्युत हो जाता है।

👉 *कपट मन का मल है* -  जब निस्तारण करने योग्य मल हमारे उदर मे शेष रहता है। मानव चित्त उद्गिनता को व्याप्त रहता है। यानि शांति से दूर रहता है। अन्य भोज्य पदार्थ ग्रहण नही करना चाहता। ऐसे ही चित्त व्याप्त कपटता सही वस्तु के वरण से दूर रखता है। परमात्मा द्वारा प्रदत्त स्वांस प्रस्नांस मानव व्यर्थ कर देता है यानि समय का सदुपयोग नही कर पाता है।

👉 एक मानव को कटु शब्द नही बोलने चाहिए❗️ यह शत प्रतिशत ठीक है । लेकिन कटुता यदि मन में आ जाए तब स्पष्ट मन्तव्य से अवगत करा दे या सानिन्धय का सरलता से त्याग कर दे। जैसे ख़तरा होने पर मछली सहजता से   दूर चली जाती है ।  लेकिन मन में न पाले ।

👉  कटु शब्द न बोलने से १००० गुना आवश्यक है निष्कपट होना । जिस हेतु शास्त्र कहता है - 

*सत्यं ब्रूयात् प्रियं ब्रूयात् , न ब्रूयात् सत्यम् अप्रियम् । प्रियं च नानृतम् ब्रूयात् , एष धर्मः सनातन: ॥*

सत्य बोलना चाहिये, प्रिय बोलना चाहिये, सत्य किन्तु अप्रिय नहीं बोलना चाहिये । प्रिय किन्तु असत्य नहीं बोलना चाहिये ; यही *सनातन धर्म है ॥*

🖕🏼 यही सरलतम्  रूप में कपट की व्याख्या है।💐👏

👉 तभी कहा निर्मल मन यानि बिना राग द्वेष का  ही मानव ही सर्वविद्  वरणीय होता है। 

👉 शास्त्रों में एक भी वरणीय भक्त ऐसा नही जो कपटी हो । 😡 लेकिन  अधिकतर मानव- *कपट मुक्त होने हेतु क्रोध करते या कटु शब्द बोलते दिखते हैं ।*  श्राप आदि कटु शब्द नही तो और क्या है ❓ 😫अतः *निष्कपट होना । मन वचन कर्म एक होना ही निष्कपट भाव का दर्शन लाभ कराने में सहयाक सिद्ध होता है।*

👉 कोई भी शब्द घृणित या निम्न कोटि का नही होता। कपट भी प्रकृति प्रदत्त एक शब्द है। तो घृणित उपेक्षित कैसे हो सकता है❓ 

👉 मानव द्वारा सृजन समस्त पदार्थों के मूल मे कपटता ही आधार होता है।
 आज का परमाणु बॉम्ब सबसे सरल उदाहरण है। जिसके प्रयोग से मानव भय से काँपते है। इसके सृजन मे मानव की कपटता की भावना अन्तर्निहित भावना का परिणाम है।

👉 मानव कपट का उपयोग स्व भोग्य या विलासिता में करने के कारण बह आज भस्मासुर की तरह बन  चुका है। *कपट का प्रयोग दूसरो को हानि पहुँचाने के  कार्य को सिद्ध कराने मे करने से स्वयं का अमूल्य मानव जीवन व्यर्थ गँवा देता है।*

👉 कपट का प्रयोग दूध से दही मक्खन बनाकर घृत बनाने हेतु खट्टे पदार्थ की तरह प्रकृति के साथ करने पर मानवीयता सिरमोर होती है।

*कहने का तात्पर्य हुआ प्रकृति प्रदत्त कोई भी पदार्थ या शब्द निर्थक नही है। उसका उपयोग करना मानव*
नही जानता। परिणाम 👉 *अवसाद घृणा कुंठा,  मानव के चित्त व अन्त:करण मे व्याप्त होकर मानव के विवेक रूपी घृत के दर्शन से विलग ( दूर ) रखने में सहायक सिद्ध हो जाता है। जिससे मानव जीवन निर्थक होकर नि:शेष 👎 हो जाता है।* 😦😖😫👏

  *अत: हम कपट का बहुत सूक्ष्मता के साथ प्रयोग करना चाहिऐ। जैसे आज कॉरोना का सटीक परिणाम हमारे सम्मुख साश्वत है। सनातन संस्कृति 🚩 में कपटता से दूर ❌🛑 रहने के लिऐ कहा गया है।* हम भी ध्यान देकर मानव जीवन का सदुपयोग करें।🌸🌸👏👏🌸🌸👏👏👏

                   आपका अपना
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

Wednesday, April 15, 2020

गलत तरीके से कमाया गया धन💰, आपकी खुशियों को ले डूबता है‼


*🤔गलत तरीके से कमाया गया धन💰, आपकी खुशियों को ले डूबता है‼*

*आज के समय में हर व्यक्ति धन💰 प्राप्ति की चाह में इस तरह से अंधा🥺 बन गया है कि उसके पास यह चिंतन😌 करने का ही समय⏱ नहीं है कि वह जिस मार्ग द्वारा वह धन अर्जित कर रहा है, क्या नैतिक द्रष्टि👁 से वह उचित है ❓ धन की देवी को लक्ष्मी👣 कहा गया है | माँ लक्ष्मी स्वभाव से बड़ी चंचल है | वह एक स्थान या एक घर 🏚में अधिक समय तक नहीं रूकती | जो व्यक्ति अनैतिक तरीकों से धन💰 अर्जित करते है उनके पास लक्ष्मी 👣कुछ समय के लिए तो रूकती है किन्तु कुछ समय बाद वहाँ से चली भी जाती है और अपने साथ-साथ उस घर से खुशियाँ☺ भी ले जाती है |*

*कानून⚖ का उल्लंघन करते हुए धन 💰अर्जित करना, दूसरों का धन हड़प(छीन👊🏿 लेना, चोरी या लूट का पैसा, जुए 🃏द्वारा पैसा कमाना, ऐसे बहुत से गलत ❌तरीके है धन 💰प्राप्त करने के, जो एक बार तो आपको कुछ समय⏱ के लिए ख़ुशी दे सकते है किन्तु बाद में विकट👿 परिस्थितियों को ही जन्म देते है | ऐसे व्यक्ति के परिवार👩‍👩‍👧‍👦 से हर खुशियाँ गायब होने लगती है | ऐसे व्यक्ति को लाख चिंतन करने बाद भी परिवार पर आने वाले दुखों ☠का मूल कारण तक समझ नहीं आता |*

*यह सत्य✔ है कि धन💰 के बिना हमारा काम नहीं चल सकता, थोड़ा 😌बहुत धन हमें चाहिए और  इस थोड़े धन को नेक तरीके से अर्जित करने का सामर्थ्य 💪🏻लगभग सभी लोगों में होता है | किन्तु लोगों की समस्या यह है कि उन्हें सिर्फ इतना धन नहीं चाहिए कि जिससे उनका खर्च आसानी🙂 से चल सके | उन्हें तो धनवान बनना है, धन कमाने की दौड़ 🏃में सबसे आगे निकलना है | अपनी आने वाली पीड़ियों को इतना धन देकर जाना है कि वे जन्म लेते ही धनाड्य👑 कहलाये | बस यही सोच 🤔गलत तरीकों से धन कमाने के कारणों को जन्म देती है |*

*धन 💰द्वारा बहुत सी खुशियाँ 😊तो खरीदी जा सकती है किन्तु सारी नहीं❌, अभी भी बहुत कुछ शेष है जो खरीदना बाकी है, क्या धन के द्वारा यह सब खरीद पाना संभव है ❓ सारी खुशियाँ प्राप्त कर पाना, धन के द्वारा संभव नहीं है | यह सब आपके संस्कारों 👏🏻पर निर्भर करता है और संस्कार👏🏻 बनते है आपके पूर्वजन्म के अच्छे कर्मों🙏🏻 से | इसलिए अच्छे कर्मों के द्वारा संस्कार कमाए, गलत👿 तरीकों से धन नहीं❌।*
⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳
                   आपका अपना
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

इन 4 महिलाओं का हर हाल में सम्मान करना चाहिए

*इन 4 महिलाओं का हर हाल में सम्मान करना चाहिए*
〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰
तुलसीदासजी द्वारा रचित रामचरित मानस नीति-शिक्षा का एक महत्मपूर्ण ग्रंथ है। इसमें बताई गई कई बातें और नीतियां मनुष्य के लिए बहुत उपयोगी मानी जाती हैं। जिनका पालन करके मनुष्य कई दुखों और परेशानियों से बच सकता है।

रामचरित मानस में चार ऐसी महिलाओं के बारे में बताया गया है, जिनका सम्मान हर हाल में करना ही चाहिए। इन चार का अपमान करने वाले या इन पर बुरी नजर डालने वाले मनुष्य महापापी होते हैं। ऐसे मनुष्य की जीवनभर किसी न किसी तरह से दुख भोगने पड़ते ही है।

*अनुज बधू भगिनी सुत नारी, सुनु सठ कन्या सम ए चारी।*
*इन्हिह कुदृष्टि बिलोकइ जोई, ताहि बधें कछु पाप न होई।।*

_*अर्थात- छोटे भाई की पत्नी, बहन, पुत्र की पत्नी और अपनी पुत्री- ये चारों एक समान होती हैं। इन पर बुरी नजह डालने वाले या इनका सम्मान न करने वाले को मारने से कोई पाप नहीं लगता।*_

*१. छोटे भाई की पत्नी*

छोटे भाई की पत्नी बहू के समान होती है। उस पर कभी बुरी नजर नहीं डालनी चाहिए। ऐसा करने वाले मनुष्य का परिणाम बुरा ही होता है। रामचरितमानस के अनुसार, किष्किन्धा के राजा बालि ने अपने छोटे भाई सुग्रीव को राज्य से बाहर निकाल कर उसकी पत्नी रूमा को अपने अधीन कर लिया था।

छोटे भाई की पत्नी पर बुरी दृष्टि डालना या उसके साथ बुरा व्यवहार करना महापाप होता है। इसी वजह से खुद भगवान राम ने बाली का वध करके उसे उसके कर्मों की सजा दी थी। इसलिए हर मनुष्य को अपने छोटे भाई की पत्नी को अपनी बहू के समान ही समझना चाहिए।

*२. पुत्र की पत्नी*

पुत्र की पत्नी बेटी के समान मानी जाती है। अपनी बहू के सम्मान की रक्षा करना सबका धर्म होता है। मनुष्य को भूलकर भी अपनी बहू का अपमान नहीं करना चाहिए, न ही उसका अपमान होते देख, उस बात का समर्थन करना चाहिए।

रामायण में दी गई एक घटना के अनुसार, एक बार स्वर्ग की अप्सरा रंभा कुबेर के पुत्र नलकुबेर से मिलने जा रही थी। रास्ते में रावण ने उसे देखा और बुरी नीयत से रोक लिया। रावण को कामातुर होता देख रंभा ने कहा कि आज उसने कुबेर के पुत्र नलकुबेर को मिलने का वचन दिया है और इसलिए वह रावण की पुत्रवधू के समान है।

रंभा के ऐसा कहने पर भी रावण ने उसकी बात नहीं मानी और उसके साथ बुरा व्यवहार किया। रावण के ऐसा करने पर रंभा ने क्रोधित होकर उसे किसी भी स्त्री पर नजह डालने पर उसके सिर के सौ टुकड़े हो जाने का और किसी स्त्री की वजह से ही उसका विनाश होने का श्राप दे दिया था। पुत्रवधू का यही श्राप रावण के विनाश का कारण बना।

*३. अपनी पुत्री*

अपनी पुत्री का सम्मान करना, हर बुरी परिस्थिति से उसे बचाना पिता का धर्म होता है। अपनी पुत्री के साथ बुरा व्यवहार करना, उसे बुरी दृष्टि से देखने से बड़ा पाप और कोई नहीं होता।

ऐसा कर्म करने वाला मनुष्य महापापी माना जाता है और उसे जीवन भर दुःखों का सामना करना ही पड़ता है। ऐसा मनुष्य चाहे कितने ही दान धर्म कर ले, लेकिन उसके पाप का निवारण नहीं होता। इसलिए मनुष्य को भूलकर भी अपनी पुत्री का अपमान नहीं करना चाहिए।

*४. बहन*

मनुष्य को अपनी छोटी बहन को पुत्री और बड़ी बहन को माता के समान समझना चाहिए। जो मनुष्य अपनी बहन के मान की रक्षा नहीं करता या अपने निजी स्वार्थ के लिए उसका अपमान करता है, उसे राक्षस प्रवृत्ति का माना जाता है।

बहन का अपमान या उसके साथ बुरा व्यवहार करने वाले व्यक्ति को जीवित होते हुए भी नरक के समान दुःख उठाने पड़ते हैं। मनुष्य को किसी भी हाल में अपनी बहन का अपमान नहीं करना चाहिए और हमेशा उसकी रक्षा करना चाहिए।

सभी भगवत्प्रेमियों को आज दिवस की *"मंगलमय कामना"*----🙏🏻🙏🏻🌹

♻🏵♻🏵♻🏵♻🏵♻🏵♻
                   आपका अपना
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

Tuesday, April 14, 2020

कैसे गीत मल्हार लिखूं....!!

🙏🏻🌸🌼गीत🌼🌸🙏🏻


जलती ज्वाला देखी थी कल,इक तितली की पाँखों में,
भय का मातम देख रहा हूँ,आज भ्रमर की आँखों में,
उजड़े उजड़े उपवन देखे,सहमी सहमी कली मिली,
शोक समाहित पनघट सारे,सूनी चौखट गली मिली,

कोयल कागा एक हुए अब,कैसे मुक्त विचार लिखूँ ।।(1)
आग उगलती आज हवायें,कैसे गीत मल्हार लिखूँ ।।

काली काली करतूतों की,आज मिली छवि धुली धुली,
चंदन की खुशबू में जैसे,आ करके दुर्गन्ध घुली,
राजनीति की चौपालों पर,खेल अभी भी जारी है,
इसनें लूटा उसनें लूटा,अब अगले की बारी है,

साँप नेवले हैं गठबन्धित,किसमें* *भरा विकार लिखूँ ।।(2)
आग उगलती आज हवायें,,,,,

कितनें शीश चढाये हमनें,इंकलाब की भाषा में,
कितनें दीप बुझाये हमनें,एक किरण की आशा में,
हिन्दू मुस्लिम सिक्ख पारसी,एक पालकी लानें को,
हर एक यहाँ पर आतुर था,अपनें प्राण लुटाने को,

फाँसी के फन्दों पर लटके,बलिदानी परिवार लिखूँ ।।(3)
आग उगलती आज हवायें,,,,,,

महा-मूर्ति नें चाहा होता,सत्ता भी झुक सकती थी,
राजगुरू सुखदेव भगत की,फाँसी भी रुक सकती थी,
चाचा जी उस रोज अगर तुम,इतना भेद छुपा जाते,
अल्फ्रेड पार्क में शेखर को,गीदड़ घेर नहीं पाते,

घर में आग लगाने वाले,घर के ही गद्दार लिखूँ ।।(4)
आग उगलती आज हवायें,,,,,,

जब राजतिलक की बेला पर,कुटिल मंथरा ऐंठी हो,
बच्चों की रखवाली में घर,आकर डायन बैठी हो,
अपनें और पराये में तब,भेद बताना मुश्किल है,
घर के भेदी लंका ढाते,यह समझाना मुश्किल है,

सारे चेहरे एक सरीखे,फिर भी मैं प्रतिकार लिखूँ ।।
आग उगलती आज हवायें,,,,,,

*******************
          ©"पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"®
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

प्रभु श्रीराम स्तुति भावार्थ सहित



*प्रभु श्रीराम स्तुति भावार्थ सहित*

 *रामचंद्र कृपालु भजमन हरणभवभयदारुणं ।*
*नवकञ्जलोचन कञ्जमुख करकञ्ज पदकञ्जारुणं ॥१॥*

*व्याख्या:* हे मन कृपालु श्रीरामचन्द्रजी का भजन कर । वे संसार के जन्म-मरण रूपी दारुण भय को दूर करने वाले हैं । उनके नेत्र नव-विकसित कमल के समान हैं । मुख-हाथ और चरण भी लालकमल के सदृश हैं ॥१॥

*कन्दर्प अगणित अमित छवि नवनीलनीरदसुन्दरं ।*
*पटपीतमानहु तडित रूचिशुचि नौमिजनकसुतावरं ॥२॥*

*व्याख्या:* उनके सौन्दर्य की छ्टा अगणित कामदेवों से बढ़कर है । उनके शरीर का नवीन नील-सजल मेघ के जैसा सुन्दर वर्ण है । पीताम्बर मेघरूप शरीर मानो बिजली के समान चमक रहा है । ऐसे पावनरूप जानकीपति श्रीरामजी को मैं नमस्कार करता हूँ ॥२॥

*भजदीनबन्धु दिनेश दानवदैत्यवंशनिकन्दनं ।*
*रघुनन्द आनन्दकन्द कोशलचन्द्र दशरथनन्दनं ॥३॥*

*व्याख्या:* हे मन दीनों के बन्धु, सूर्य के समान तेजस्वी, दानव और दैत्यों के वंश का समूल नाश करने वाले, आनन्दकन्द कौशल-देशरूपी आकाश में निर्मल चन्द्रमा के समान दशरथनन्दन श्रीराम का भजन कर ॥३॥

*शिरमुकुटकुण्डल तिलकचारू उदारुअङ्गविभूषणं ।*
*आजानुभुज शरचापधर सङ्ग्रामजितखरदूषणं ॥४॥*

*व्याख्या:* जिनके मस्तक पर रत्नजड़ित मुकुट, कानों में कुण्डल भाल पर तिलक, और प्रत्येक अंग मे सुन्दर आभूषण सुशोभित हो रहे हैं । जिनकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हैं । जो धनुष-बाण लिये हुए हैं, जिन्होनें संग्राम में खर-दूषण को जीत लिया है ॥४॥

*इति वदति तुलसीदास शङकरशेषमुनिमनरञ्जनं ।* *ममहृदयकञ्जनिवासकुरु कामादिखलदलगञ्जनं ॥५॥*

*व्याख्या:* जो शिव, शेष और मुनियों के मन को प्रसन्न करने वाले और काम, क्रोध, लोभादि शत्रुओं का नाश करने वाले हैं, तुलसीदास प्रार्थना करते हैं कि वे श्रीरघुनाथजी मेरे हृदय कमल में सदा निवास करें ॥५॥

*मनु जाहि राचेउ मिलिहि सो बरु सहज सुन्दर सावरो ।*
*करुना निधान सुजान सीलु सनेहु जानत रावरो ॥६॥*

*व्याख्या:* जिसमें तुम्हारा मन अनुरक्त हो गया है, वही स्वभाव से सुन्दर साँवला वर (श्रीरामन्द्रजी) तुमको मिलेगा। वह जो दया का खजाना और सुजान (सर्वज्ञ) है, तुम्हारे शील और स्नेह को जानता है ॥६॥

*एही भाँति गौरी असीस सुनी सिय सहित हिय हरषीं अली ।*
*तुलसी भवानी पूजी पुनि-पुनि मुदित मन मन्दिर चली ॥७॥*

*व्याख्या:* इस प्रकार श्रीगौरीजी का आशिर्वाद सुनकर जानकीजी समेत सभी सखियाँ हृदय मे हर्षित हुईं। तुलसीदासजी कहते हैं, भवानीजी को बार-बार पूजकर सीताजी प्रसन्न मन से राजमहल को लौट चलीं ॥७॥

*जानी गौरी अनुकूल सिय हिय हरषु न जाइ कहि ।*
*मञ्जुल मङ्गल मूल बाम अङ्ग फरकन लगे ॥८॥*

*व्याख्या:* गौरीजी को अनुकूल जानकर सीताजी के हृदय में जो हर्ष हुआ वह कहा नही जा सकता। सुन्दर मंगलों के मूल उनके बाँये अंग फड़कने लगे ।।८॥

सभी भगवत्प्रेमियों को आज दिवस की *"मंगलमय कामना"*----🙏🏻🙏🏻🌹

♻🏵♻🏵♻🏵♻🏵♻🏵♻

                    आपका अपना
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

न्यू २

प्रति मां. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी रायपुर , छत्तीसगढ़ शासन विषय : आर्थिक सहायता,आवास, तथा आवासीय पट्टा दिलाने बाबत् आदरणीय महोदय,   ...