✍ *संसार में दो प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं*
*प्रथम : अपना फल स्वयं दे देते हैं,*
*जैसे - आम, अमरुद, केला इत्यादि*
*द्वितीय : अपना फल छिपाकर रखते हैं,*
*जैसे - आलू, अदरक, प्याज इत्यादि*
*जो अपना फल अपने आप दे देते हैं, उन वृक्षों को सभी खाद-पानी देकर सुरक्षित रखते हैं, किन्तु जो अपना फल छिपाकर रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते हैं ।*
👇🏵 *ठीक इसी प्रकार*🏵👇
*जो जीव अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वयं ही समाज सेवा में समाज के उत्थान में लगा देते हैं, उनका सभी ध्यान रखते हैं अर्थात् मान-सम्मान देते है* ।
👇🏵 *वही दूसरी ओर*🏵👇
👉 *जो अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वार्थवश छिपाकर रखते हैं, किसी की सहायता से मुख मोड़े रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते है अर्थात् समय रहते ही भुला दिये जाते है*।
*एक कदम "आध्यत्म" की ओर....*
*शुभ मंगलमय प्रभात वंदन*
*धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं*
*🌹🌹🙏🙏🙏🌹🌹*्
्आपका अपना
"पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता
अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी छत्तीसगढ़
८१२००३२८३४-/-७८२८६५७०५७
No comments:
Post a Comment