पूछे है सभी हाल कोई मिसाल तो नहीं!
गर खो जाये दिल ऐसे कमाल तो नहीं।
हम बांध कर रखें सदा चाहत की डोरे!
छूट जाये कहीं साथ ऐसा सवाल तो नहीं।
वफ़ा गर निभा कर हम ख्याल तो करें!
टूट जाये फिर मन ऐसी मजाल तो नहीं।
आते जाते मिलें मिल कर हालात यूँ कहें!
खैर रखे खुदा हर पल सब बेहाल तो नहीं।
अभी डर दूरी लगा कर हमें बेदार है किये!
ऐसे कैसे रहें उफ्फ ये कहीं ज़वाल तो नहीं।
पूछे है सभी हाल कोई मिसाल तो नहीं!
गर खो जाये दिल ऐसे कमाल तो नहीं।
©"पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"®
धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
8120032834/7828657057
No comments:
Post a Comment