Saturday, January 12, 2019

एक कलम श्याम जी को समर्पित

हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है,

तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है ।।

इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,

हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है ।।

 तेरी सलोनी सूरत से मैं प्यार करती हूँ..

 हद से ज्यादा आप पे ऐतबार करती हूँ..

 बुलाना है आपको एक ना एक दिन अपने पास..

 उस पल का मैं बेसब्री से इंतज़ार करती हूँ..

         ।।। राधे राधे जय श्री राधे।।।

No comments:

Post a Comment

माता पिता के चरण स्पर्श से होता है संतान के संपूर्ण अमंगलों नाश

माता पिता के चरण स्पर्श से होता है संतान के संपूर्ण अमंगलों नाश : पं.खेमेश्व माता-पिता और बच्चों के बीच का रिश्ता हर...