Wednesday, May 13, 2020

न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर (गीत)

न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर
न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर
जो इम्तहां इधर वही इम्तहां उधर
न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
हर सू धुंआ धुआं हर लम्हा बेबसी
दुश्मन छिपा छिपा नाकाम आशिकी
है झुकी मेरी नज़र है झुकी तेरी नज़र
है झुकी मेरी नज़र है झुकी तेरी नज़र
न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
सुबह मचल रही यूँ ही शाम ढल रही
तन्हाईयां जवां हैं तेरी बात चल रही
सहमा उधर ज़िग़र सहमा इधर ज़िग़र
सहमा उधर ज़िग़र सहमा इधर ज़िग़र
न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर
     
          ©"पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"®
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

No comments:

Post a Comment

महाभारत: महाकाव्य, कालक्रम और उन्नत विज्ञान के अंतर्संबंधों का एक समालोचनात्मक विश्लेषण

महाभारत: महाकाव्य, कालक्रम और उन्नत विज्ञान के अंतर्संबंधों का एक समालोचनात्मक विश्लेषण 1. प्रस्तावना: इतिहास, मिथक और वैज्ञानिक अन्वेषण 1.1...