Wednesday, May 13, 2020

न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर (गीत)

न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर
न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर
जो इम्तहां इधर वही इम्तहां उधर
न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
हर सू धुंआ धुआं हर लम्हा बेबसी
दुश्मन छिपा छिपा नाकाम आशिकी
है झुकी मेरी नज़र है झुकी तेरी नज़र
है झुकी मेरी नज़र है झुकी तेरी नज़र
न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
सुबह मचल रही यूँ ही शाम ढल रही
तन्हाईयां जवां हैं तेरी बात चल रही
सहमा उधर ज़िग़र सहमा इधर ज़िग़र
सहमा उधर ज़िग़र सहमा इधर ज़िग़र
न मुझे तेरी ख़बर न तुझे मेरी ख़बर
     
          ©"पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"®
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

No comments:

Post a Comment

माता पिता के चरण स्पर्श से होता है संतान के संपूर्ण अमंगलों नाश

माता पिता के चरण स्पर्श से होता है संतान के संपूर्ण अमंगलों नाश : पं.खेमेश्व माता-पिता और बच्चों के बीच का रिश्ता हर...