Monday, May 11, 2020

चाहे तुम्हें दिल कितना (गीत)

गीत

मापनी- 2122-222-212-2122

चाहे तुम्हें दिल कितना,
किस कदर हम बतायें।
तुम्हें भुलकर,
रह ना पायेंगे गम सताये।
हाये हाये ओ हो हो हो

चाहे तुम्हें...................

ओ जाने जां मेहरबां,
हमनवा दिल मिला कर।
चल दिये तुमने फिर,
तंहाई के रुत जताये।
हाये हाये ओ हो हो हो

चाहे तुम्हें...............

हम तो महब्बत करतें हैं तुमसे,
दिल से करेंगे।
रात दिन हर पल हो,
तुम मन में मेरे समाये।
हाये हाये ओ हो हो हो

चाहे तुम्हें...............

ढल तो मेरे सपनों के संग,
तूं हर सफर में।
ख्वाब सारे दिलके,
फिर हमसफर गुल खिलाये।
हाये हाये ओ हो हो हो

चाहे तुम्हें..................

आ जा के दिल अब,
तुम्हीं को पुकारे है पल पल।
नींद तो लुट ली जानेमन,
कहें क्या सुनाये।
हाये हाये ओ हो हो हो

चाहे तुम्हें................

          ©"पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"®
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
             डिंडोरी-मुंगेली-छत्तीसगढ़
       8120032834/7828657057

No comments:

Post a Comment

naxal hidma

जंगल, ज़मीन, और गुमशुदा 'हीरो' : क्या हिडमा सिर्फ एक नक्सली था,या व्यवस्था का आईना? बीते दिनों जब एक कथित नक्सली कमांडर हिडमा के नाम...