Thursday, October 1, 2020

लव यू जी

चेहरा तोर देख के लजावत रहिथे चंदा ।
तोर मया हो'गे रानी, मोर बर यमुना गंगा ।

बरजे ले तो मानय नही, बात मोर दिल ।
बईहा हो के तोर पाछु, दऊंड़े अखमुंदा ।

दिल हाथ मे धरके आए हावंव आज मै ।
मया देदे संगी, झन करबे मोला सर्मिंदा ।

आंखी मुंदाए नही रातभर जागत रहेंव ।
सुते नई सकंव आशा,मोर चाल होगे गंदा ।

जईसे भी तोर मर्जी, तै किरिया खवाले ।
मया करहुं तोला, मै जब तक हौं जिंदा ।

तोर दुआरी मे निकल के, देख तो सहीं ।
तोर मया के आसा मे, खड़े हावय बंदा ।

चल गोरी मया के' सुघर दुनिया बसाबो ।
तै मोर चंदैनी ओ रानी मै तोर हंव चंदा ।।
❤️💘🌹♥️💝♥️🌹💘❤️

No comments:

Post a Comment

माता पिता के चरण स्पर्श से होता है संतान के संपूर्ण अमंगलों नाश

माता पिता के चरण स्पर्श से होता है संतान के संपूर्ण अमंगलों नाश : पं.खेमेश्व माता-पिता और बच्चों के बीच का रिश्ता हर...