Friday, March 1, 2019

श्री राधा श्री राधा

*यह नाम प्रेम का सार*
*श्रीराधा श्रीराधा*
*चल बाँवरी नाम उच्चार*
*श्रीराधा श्रीराधा*

*कब तक भव सिन्धु डोले*
*तेरी नाव खाए हिचकोले*
*अब पकड़ एक पतवार*
*श्रीराधा श्रीराधा*
*हो भव सिन्धु से पार*
*श्रीराधा श्रीराधा*

*रही जन्म जन्म से निर्धन*
*यह नाम ही है सच्चा धन*
*यही करे अब तेरा उद्धार*
*श्रीराधा श्रीराधा*
*नित बहे प्रेम रस धार*
*श्रीराधा श्रीराधा*

*प्यारी का धाम बरसाना*
*वहाँ कर ले आना जाना*
*यही है सच्चा दरबार*
*श्रीराधा श्रीराधा*
*मुख से कह बारम्बार*
*श्रीराधा श्रीराधा*

*रज थोड़ी सीस चढ़ा ले*
*जिव्हा से नाम तू गा ले*
*राधा नाम की चुनर डार*
*श्रीराधा श्रीराधा*
*यही है सच्चा श्रृंगार*
*श्रीराधा श्रीराधा*

*यह नाम प्रेम का सार*
*श्रीराधा श्रीराधा*
*चल बाँवरी नाम उच्चार*
*श्रीराधा श्रीराधा*

भगवान श्री कृष्ण के ८ पत्नी व ८० पुत्र

भगवान कृष्ण की 8 पत्नियों और 80 पुत्रों के बारे में रोचक जानकारी
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸
भगवान श्री कृष्ण की 8 पत्नियां थी। प्रत्येक पत्नी से उन्हें 10 पुत्रों की प्राप्ति हुई थी इस तरह से उनके 80 पुत्र थे।  आज हम आपको श्री कृष्ण की 8 रानियों और 80 पुत्रों के बारे में बताएँगे। यह भी पढ़े-  कैसे खत्म हुआ श्रीकृष्ण सहित पूरा यदुवंश?

1. रुक्मणी
🔸🔹🔹🔸
महाभारत अनुसार कृष्ण ने रुक्मणि का हरण कर उनसे विवाह किया था। विदर्भ के राजा भीष्मक की पुत्री रुक्मणि भगवान कृष्ण से प्रेम करती थी और उनसे विवाह करना चाहती थी। रुक्मणि के पांच भाई थे- रुक्म, रुक्मरथ, रुक्मबाहु, रुक्मकेस तथा रुक्ममाली। रुक्मणि सर्वगुण संपन्न तथा अति सुन्दरी थी। उसके माता-पिता उसका विवाह कृष्ण के साथ करना चाहते थे किंतु रुक्म चाहता था कि उसकी बहन का विवाह चेदिराज शिशुपाल के साथ हो। यह कारण था कि कृष्ण को रुक्मणि का हरण कर उनसे विवाह करना पड़ा।
रूक्मिणी के पुत्रों के ये नाम थे- प्रद्युम्न, चारूदेष्ण, सुदेष्ण, चारूदेह, सुचारू, विचारू, चारू, चरूगुप्त, भद्रचारू, चारूचंद्र।

2. सत्यभामा
🔸🔹🔹🔸
सत्यभामा, सत्राजीत की पुत्री थी, सत्राजीत को शक्तिसेन के नाम से भी जानते है।
सत्यभामा के पुत्रों के नाम थे- भानु, सुभानु, स्वरभानु, प्रभानु, भानुमान, चंद्रभानु, वृहद्भानु, अतिभानु, श्रीभानु और प्रतिभानु।
श्यामा श्याम तत्वज्ञान परिवार
हमारा उदेश्य प्रभु तत्वज्ञान को जन जन तक पहुँचाना l

3. सत्या
🔸🔹🔸
सत्या राजा कौशल की पुत्री थी।
सत्या के बेटों के नाम ये थे- वीर, अश्वसेन, चंद्र, चित्रगु, वेगवान, वृष, आम, शंकु, वसु और कुंत।

4. जाम्बवंती
🔸🔹🔹🔸
जाम्बवंती, निषाद राज जाम्बवन की पुत्री थी। जाम्बवान उन गिने चुने पौराणिक पात्रों में से एक है जो रामायण और महाभारत दोनों समय उपस्तिथ थे। 
जाम्बवंती के पुत्र ये थे- साम्ब, सुमित्र, पुरूजित, शतजित, सहस्रजित, विजय, चित्रकेतु, वसुमान, द्रविड़ व क्रतु।

5. कालिंदी
🔸🔹🔹🔸
कृष्ण की पत्नी कालिंदी, खांडव वन की रहने वाली थी। यही पर पांडवो का इंद्रप्रस्थ बना था।
कालिंदी के पुत्रों के नाम ये थे- श्रुत, कवि, वृष, वीर, सुबाहु, भद्र, शांति, दर्श, पूर्णमास एवं सोमक।

6. लक्ष्मणा
🔸🔹🔹🔸
मद्र कन्या लक्ष्मणा, वृहत्सेना की पुत्री थी।
लक्ष्मणा के पुत्रों के नाम थे- प्रघोष, गात्रवान, सिंह, बल, प्रबल, ऊध्र्वग, महाशक्ति, सह, ओज एवं अपराजित।

7. मित्रविंदा
🔸🔹🔹🔸
मित्रविंदा, अवन्तिका की राजकुमारी थी।
मित्रविंदा के पुत्रों के नाम – वृक, हर्ष, अनिल, गृध, वर्धन, अन्नाद, महांश, पावन, वहिन तथा क्षुधि।

8. भद्रा
🔸🔹🔸
कृष्ण की अंतिम पत्नी, भद्रा केकय कन्या थी।
ये थे भद्रा के पुत्र – संग्रामजित, वृहत्सेन, शूर, प्रहरण, अरिजित, जय, सुभद्र, वाम, आयु और सत्यक।

विशेष👉 इनके अलावा श्री कृष्ण की 16100 और पत्नियां बताई जाती है। इन 16100 कन्याओं को श्री कृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध कर मुक्त कराया था और अपने यहाँ आश्रय दिया था।  इन सभी कन्याओं ने श्री कृष्ण को पति स्वरुप मान लिया था।
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸

Friday, February 22, 2019

प्यार हो गया

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,

लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,

हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,

अब कैसे कहें हमे भी किसी से प्यार हो गया।

तो बेवफा कहना

*‼तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना;*‼

*‼तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना;*‼

*‼मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना;*‼

*‼शौंक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना।*‼

जिंदगी

हर पल मुस्कुराओ,बड़ी खास है जिंदगी…!

क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी “आस” है जिंदगी… !

ना शिकायत करो ना कभी उदास हो.

जिंदा दिल से जीने का “अहसास” है जिंदगी…..!!

बष यही एक सवाल

वो एक चांद है जो लुभाता है रातों को
एक ख्वाब है जो जगाता है रातों को।

देखकर उसको जाने क्यूं ये यकीं होता है
दूर होकर भी कोई कितना करीब होता है।

छू लेता है दिल की धड़कन को
समझ लेता है खामोशियों को।

दिल की गहराइयों में छुपा उसका ही खयाल होता है
बस रहता है नज़रों से ओझल यही एक सवाल होता है।

बस यही एक सवाल होता है.......💕💕

Sunday, February 10, 2019

चुटकुला

अब बताओ भला,पास किचन में रखी गाजर हलवा तो खाई न जा रही

३००० कि.मी. दूर से उनका दिमाग कैसे खा सकता हूं
फेंकने की भी हद होती है

न्यू २

प्रति मां. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी रायपुर , छत्तीसगढ़ शासन विषय : आर्थिक सहायता,आवास, तथा आवासीय पट्टा दिलाने बाबत् आदरणीय महोदय,   ...