Wednesday, October 9, 2019

जन्म दिवस:-स्वतंत्रता सेनानी गोपबंधु दास

जन्मदिवस : *स्वतंत्रता सेनानी गोपबंधु दास*

गोपबंधु दास जीवनी

गोपबंधु दास (1877-1928) ओड़िशा के एक सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी एवं साहित्यकार थे।

उन्हें उत्कल मणि के नाम से जाना जाता है, ओड़िशा (उड़ीसा) में राष्ट्रीयता एवं स्वाधीनता संग्राम की बात चलाने पर लोग गोपबंधु दास का नाम सर्वप्रथम लेते हैं। उड़ीसा-वासी उनको *दरिद्रर सखा* (दरिद्र के सखा) रूप से स्मरण करते हैं। उड़ीसा के पुण्यक्षेत्र *पुरी* में जगन्नाथ मंदिर के सिंहद्वार के उत्तरी पार्श्व में चौक के सामने उनकी एक संगमरमर की मूर्ति स्थापित है।

उत्कल के विभिन्न अंचलों को संघटित कर पूर्णांग उड़ीसा बनाने के लिये उन्हांने प्राण-पण से चेष्टा की, उत्कल के विशिष्ट दैनिक पत्र *समाज* के ये संस्थापक थे।

9 अक्टूबर 1877 को जन्मे स्वर्णयी देवी और पुरी, पुरी के निकट सुंदो गांव में श्री दायती दैश, गोपीबंधु भारतीय संस्कृति में एक किंवदंती थीं, उन्होंने अपने परिवार की कीमत पर भी अपने लोगों की सेवा की; बारह वर्ष की आयु में, उन्होंने Apti से शादी की, लेकिन अपनी शिक्षा जारी रखा, प्राथमिक शिक्षा पूरी होने के बाद वह 1893 में *पुरी* जिला स्कूल में शामिल हो गए, जहां उन्होंने अपने शिक्षक मुख्तार रामचंद्र डैश से मुलाकात की, जो न केवल प्रतिभाशाली बल्कि राष्ट्रवादी भी थे यह इस स्कूल में था और इस शिक्षक के साथ कि गोपबंधु ने कई राष्ट्रवादी मूल्यों को सीखा, हैजा के पीड़ितों के लिए अधिकारियों की अपर्याप्त प्रतिक्रिया ने उन्हें एक स्वैच्छिक कोर *पुरी सेवा समिति* शुरू करने के लिए प्रेरित किया।

बाद में इस आंदोलन ने *पुरी* में हैजा के मरीजों के लिए एक अलग अस्पताल की स्थापना की और समाज में गोपबंधु का नाम बना दिया।

एक छात्र के रूप में गोपबंधु का साहित्यिक उत्साह उत्कृष्ट था, उन दिनों के दौरान उड़ीसा साहित्यिक दुनिया को प्राचीन, इंद्रधनुष और आधुनिकता-वादियों, बीजुली के बीच विभाजित किया गया था; गोपबंधु को एहसास हुआ कि एक राष्ट्र के साथ ही उसका साहित्य उनकी परंपरा से जीता है, उनका मानना ​​था कि वर्तमान का एक राष्ट्रीय अधिरचना केवल अगर केवल राष्ट्रीय विरासत की ठोस नींव पर आधारित है, तो सहन कर सकता है। इंद्रधनुष में उनकी व्यंग्यपूर्ण कविता ने एक बदसूरत घटना और दंड स्कूलों के निरीक्षक द्वारा मुलाकात की, गोपबंधु ने सजा के बदले ऐसे लेखन के लिए माफी मांगी।

*राजनीतिक कैरियर*

1903 में गोपालबंधु के उत्कल सम्मेलन के साथ राजनीतिक सम्पर्क शुरू हुआ, लेकिन उन्होंने दूसरों को राजी कर दिया कि वह राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ ओडीआई आंदोलन को भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा बनाने के लिए मर्ज करे, इस प्रकार वह ओडिशा में कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष बने; स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के लिए उन्हें कई बार कैद किया गया था।

उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया, सत्ता की खोज में नेताओं के बीच में झगड़े से निराश हुए और लोगों की सीधे सेवा करने के लिए लौट आए फिर उनकी मृत्यु तक *लोक सेवक मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष* बने।

गोपबंधु 1917 से 1920 तक चार साल के लिए ओल्ड बिहार और ओडिशा विधान परिषद का सदस्य रहे, उन्होंने चार प्रमुख समस्याओं पर बल दिया; अर्थात्  सभी *ओडिया बोलने वाले* इलाकों का एकीकरण *बाढ़ की रोकथाम* के लिए स्थायी उपाय ओडिशा में *अकाल उत्पाद शुल्क से मुक्त* नमिया के निर्माण के लिए *ओडिया के अधिकार की बहाली* और  सत्यवादी मॉडल पर शिक्षा का प्रसार गोपबंधु नियमित रूप से उपस्थित थे और उत्कल सम्मेलन की वार्षिक बैठक में भाग लेते थे।

उन्होंने 1919 में अपने अध्यक्ष के रूप में चुना गया। उन्होंने *ओडिया* की एक व्यापक परिभाषा दी- *ओडिशा का कोई भी शुभचिंतक ओडीया है .*. चक्रधरपुर सत्र् में उत्कल सम्मेलन के हिस्से के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उद्देश्यों और वस्तुओं को स्वीकार करने के उनके प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।

*क्रांतिकारी गतिविधियाँ*

शिक्षा पूरी करने के बाद गोपबंधु दास आजीविका के लिए वकालत करने लगे; वे जीवन पर्यंत शिक्षा, समाज सेवा और राष्ट्रीय कार्यों में संलग्न रहे, राष्ट्रीय भावना इनके अन्दर बाल्यकाल से ही विद्यमान थी।

गोपबंधु दास विद्यार्थी जीवन से ही *उत्कल सममिलनी* संस्था में शामिल हो गये थे, इस संस्था का एक उद्देश्य सभी उड़िया भाषियों को एक राज्य के रूप में संगठित करना भी था; उन्होंने इसे स्वतंत्रता संग्राम की अग्रवाहिनी बनाया।

जब महात्मा गाँधी ने *असहयोग आन्दोलन* प्रारम्भ किया तब गोपबंधु दास ने अपनी संस्था को उस आंदोलन में मिला दिया।

*जेल यात्रा*

गोपबंधु दास उड़ीसा में राष्ट्रीय चेतना के अग्रदूत थे, स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अनेक बार जेल की यात्राएँ कीं, 1920 की नागपुर कांग्रेस में उनके प्रस्ताव पर ही कांग्रेस ने भाषावार प्रांत बनाने की नीति को स्वीकार किया था; उड़ीसा राष्ट्रवाद के वे श्रेष्ठ पादरी बन गए थे तथा 1921 में उन्होंने उड़ीसा में *असहयोग आंदोलन* की अगुवाई की, उन्हें दो वर्ष की कैद हुई; गोपबंधु दास लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित *सर्वेन्ट ऑफ दी प्यूपल सोसायटी* के भी सदस्य बने थे।

*स्कूल की स्थापना*

वर्ष 1909 में गोपबंधु दास ने साक्षी गोपाल में एक हाई स्कूल की स्थापना की, यह विद्यालय शांति-निकेतन की भाँति खुले वातावरण में शिक्षा देने का एक नया प्रयोग था।

*साहित्यिक कृतियाँ*

बचपन से ही गोपबंधु में कवित्व का लक्षण स्पष्ट भाव से देखा गया था, स्कूल में पढ़ते समय ही ये सुंदर कविताएँ लिखा करते थे; सरल और मर्मस्पर्शी भाषा में कविता लिखने की शैली उनसे ही आंरभ हुई।

उड़िया सहित्य में वे एक नए युग के स्रष्टा हुए, उसी युग का नाम *सत्यवादी* युग है, सरलता और राष्ट्रीयता इस युग की विशेषताएँ हैं।

*अवकाश चिंता*, *बंदीर आत्मकथा* और *धर्मपद* प्रभृति पुस्तकों में से प्रत्येक ग्रंथ एक एक उज्वल मणि है; *बंदीर आत्मकथा* जिस भाषा और शैली में लिखी गई है, उड़िया भाषी उसे पढ़ते ही राष्ट्रीयता के भाव से अनुप्राणित हो उठते हैं;  *धर्मपद* पुस्तक में *कोणार्क* मंदिर के निर्माण पर लिखे गए वर्णन को पढ़कर उड़िया लोग विशेष गौरव का अनुभव करते हैं; यद्यपि ये सब छोटी छोटी पुस्तकें हैं, *तथापि इनका प्रभाव अनेक बृहत् काव्यों से भी अधिक है ..*..
🕉🐚⚔🚩🌞🇮🇳⚔🌷🙏🏻
                         प्रस्तुति
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
          प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता
   अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी छत्तीसगढ़
      ८१२००३२८३४-/-७८२८६५७०५७

Tuesday, October 8, 2019

मेजर जनरल इयान कार्डोजो "कारतूस साहब"

*भारतीय सेना के इतिहास के पन्नों में शौर्य की अनगिनत गाथायें छिपी हुई हैं*।...  *वीरता की पराकाष्ठा पार करती कुछ सत्यकथायें ऐसी हैं*, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है *..*..

आज का लेख एक ऐसी ही परमवीर के अदम्य साहस को समर्पित है *..*..

*तस्वीर मेजर जनरल इयान कार्डोज़ो की है; इयान को "कारतूस साहब" भी कहा जाता है*। कार्डोज़ो का नाम  इतना बोलने में सरल नहीं था तो  उनकी बैटेलियन के सिपाहियों को कार्डोज़ो साहब के नाम का सरलीकरण कर के उन्हें कारतूस साहब बुलाना शुरू कर दिया *..*..

*कार्डोज़ो इंडियन आर्मी की सबसे खतरनाक और निडर गोरखा रेजिमेंट के पाँचवीं बटालियन में मेजर के पद पर थे*। युद्ध में इंडियन आर्मी के इस जांबाज मेजर ने बांग्लादेश के सिलहट की लड़ाई में पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए थे, दुश्मन हार मान चुका था और हिंदुस्तानी शेरों के आगे पाकिस्तानी गीदड़ हथियार डाल चुके थे *..*..

*कार्डोज़ो पाकिस्तानी सैनिकों पर गोलियां बरसाते आगे बढ़ रहे थे के अचानक उन्होंने दुश्मन द्वारा बिछाई गई एक लैंडमाइन पर पैर रख दिया, एक ज़ोर का धमाका हुआ और कार्डोज़ो के पैर के चीथड़े उड़ गये; इसी बीच एक अन्य सैनिक की नज़र घायल कार्डोज़ो पर गयी और वह उन्हें आर्मी कैम्प तक ले गया ..*..

आर्मी कैम्प बदहाल स्थिति में था, पाकिस्तानी सेना ने कैम्प को तहस नहस कर दिया था; कैम्प में डॉक्टर मौजूद नहीं था, यहाँ तक कि मॉर्फिन या अन्य कोई दर्द निवारक दवा भी नहीं थी, कार्डोज़ो जान चुके थे के उनके पैर को काटना ही एकमात्र विकल्प है क्योंकि इंफेक्शन अगर शरीर में फैल गया तो उनकी जान जा सकती थी; *घायल अवस्था में दर्द से तड़पते कार्डोज़ो ने अपने एक साथी सैनिक को बुलाया और उसके हाथ में अपनी खुखरी पकड़ा दी ..*..

अपने पैर की ओर इशारा करते हुये कार्डोज़ो ने कहा ..... *इसे काट दो ..*..

सैनिक हक्का बक्का रह गया, उसके हाथ कांप रहे थे; कार्डोज़ो ने सैनिक से पुनः आग्रह किया के वह खुखरी के एक ही वार से उनके ज़ख्मी पैर को उनके शरीर से अलग कर दे *.*. लेकिन सैनिक की हिम्मत जवाब दे गई *..*..

*ऐसे में कार्डोज़ो ने जो किया वह एक सामान्य इंसान सोच भी नहीं सकता* ..... *उन्होंने खुखरी अपने हाथ में ली, कांपते हाथों से कार्डोज़ो ने अपने ज़ख्मी पैर पर कई वार किये, हर वार पर उनकी चीखों से सारा कैम्प गूंज उठा और अनन्तः उन्होंने खुद ही अपने ज़ख्मी पैर को अपने शरीर से अलग कर दिया ..*..

कटा हुआ पैर अपने खून से लथपथ हाथों में लेकर वह अपने एक साथी से बोले ..... *जाओ इसे मिट्टी में दफना दो ..*..

पैर शरीर से अलग हो चुका था परन्तु अभी भी कार्डोज़ो के शरीर में इंफेक्शन फैलने का खतरा बना हुआ था, कार्डोज़ो के साथियों ने उन्हें बताया के सरेंडर कर चुके पाकिस्तानी सैनिकों में एक  सर्जन मेजर मोहम्मद बशीर भी हैं जो इस समय उनका ऑपरेशन कर सकते हैं *..*..

यह सुनते ही कार्डोज़ो भड़क गये और बोले *"मैं किसी पाकिस्तानी से सर्जरी नहीं करवाऊंगा और ना ही किसी पाकिस्तानी का खून मुझे चढ़ाया जाये" ..*..

मौत से लड़ रहा यह जांबाज़ अपनी ज़िंदगी बचाने के लिये किसी पाकिस्तानी की सहायता नहीं लेना चाहता था, बहुत मान मुन्नवल और अपने सीनियर के ऑर्डर के बाद उन्होंने पाकिस्तानी सर्जन को अपना ऑपरेशन करने की स्वीकृति प्रदान की *..*..

ऑपरेशन सफल रहा और कार्डोज़ो को जीवित बचा लिया गया, उनके शरीर में एक प्रोस्थेटिक पैर फिट कर दिया गया; दिव्यांग होने के पश्चात भी उन्होंने इंडियन आर्मी में अपनी सेवाऐं जारी रखी *..*..

*दिव्यांग होने पर अपनी फिटनेस साबित करने के लिए उन्हें लद्दाख ले जाया गया, जहाँ उन्हें बर्फ़ीले पहाड़ों पर चलने को कहा गया, अदम्य इच्छा शक्ति का परिचय देते हुये मेजर कार्डोज़ो ने बर्फ़ीली पहाडियों को पार कर दिया; सेना प्रमुख भी उनके साहस को देख नतमस्तक को गए और उनकी तरक्की के कागजात पर दस्तखत कर दिए, जिसके बाद मेजर कार्डोज़ो को मेजर जनरल बना दिया गया ..*..

रिटायर हो चुके मेजर जनरल कार्डोज़ो आज भी उस क्षण को याद कर के सिहर उठते हैं जब उन्होंने अपने ही हाथों से अपना पैर काट दिया था, आज भी 1971 के युद्ध किस्से सुनाते भावुक हो उठते हैं और कहते हैं कि *"एक पाँव तो क्या शरीर का हर अंग और लहू का हर कतरा मातृभूमि को समर्पित है ..*!!

जय माँ भारती *वंदे भारत मातरम्*
🕉🐚⚔🚩🌞🇮🇳⚔🌷🙏🏻
                          प्रस्तुति
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
          प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता
   अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी छत्तीसगढ़
      ८१२००३२८३४-/-७८२८६५७०५७

पापांकुशा एकादशी

पापांकुशा एकादशी आज, जानिए महत्व और पूजन विधि
**************************************
आज हुआ था राम-भरत मिलाप
=======================
आज यानी 9 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी है। हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही पवित्र माना गया है। आश्विन माह में नवरात्र और दशहरा पर्व के बाद एकादशी तिथि पड़ती है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी कहा जाता है। पापांकुशा एकादशी व्रत को सभी प्रकार के पापों से मुक्ति प्रदान कर सुख देने वाला माना गया है। विजयदशमी के बाद राम और भरत का मिलन भी इसी एकादशी को हुआ था।

ऐसे पड़ा नाम
==========
पाप रूपी हाथी को व्रत के पुण्य रूपी अंकुश से बेधने के कारण ही इसका नाम पापाकुंशा एकादशी हुआ। इस दिन मौन रहकर भगवद् स्मरण तथा भजन-कीर्तन करने का विधान है। इस प्रकार भगवान की आराधना करने से मन शुद्ध होता है और मनुष्य में सदगुणों का समावेश होता है। इस व्रत के प्रभाव से अनेकों अश्वमेघ और सूर्य यज्ञ करने के समान फल की प्राप्ति होती है। इसलिए पापांकुशा एकादशी व्रत का बहुत महत्व है।

व्रत कथा
=======
प्राचीन काल में विंध्य पर्वत पर 'क्रोधन' नामक एक महाक्रूर बहेलिया रहता था। उसने अपनी सारी ज़िंदगी, हिंसा, लूट-पाट, मद्यपान तथा मिथ्या भाषण आदि में व्यतीत कर दी। जब जीवन का अंतिम समय आया, तब यमराज ने अपने दूतों से कहा कि वे क्रोधन को ले आयें। यमदूतों ने क्रोधन को बता दिया कि कल तेरा अंतिम दिन है। मृत्यु के भय से भयभीत वह बहेलिया महर्षि अंगिरा की शरण में उनके आश्रम जा पहुँचा। महर्षि ने उसके अनुनय-विनय से प्रसन्न होकर उस पर कृपा करके उसे अगले दिन ही आने वाली आश्विन शुक्ल एकादशी का विधिपूर्वक व्रत करने को कहा। इस प्रकार वह महापातकी व्याध पापांकुशा एकादशी का व्रत-पूजन कर भगवान की कृपा से विष्णु लोक को गया। उधर यमदूत इस चमत्कार को देख हाथ मलते रह गए और बिना क्रोधन के यमलोक वापस लौट गए।

एक अन्य कथा इस प्रकार है
===================
एक बार युधिष्ठिर ने श्रीकृष्ण से पूछा कि "आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी का क्या महत्त्व है और इस अवसर पर किसकी पूजा होती है एवं इस व्रत का क्या लाभ है?"

युधिष्ठिर की मधुर वाणी को सुनकर गुणातीत श्रीकृष्ण भगवान बोले- आश्विन शुक्ल एकादशी 'पापांकुशा' के नाम से जानी जाती है। नाम से ही स्पष्ट है कि यह पाप का निरोध करती है अर्थात उनसे रक्षा करती है। इस एकादशी के व्रत से मनुष्य को अर्थ, मोक्ष और काम इन तीनों की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति यह व्रत करता है, उसके सारे संचित पाप नष्ट हो जाते हैं। इस दिन व्रती को सुबह स्नान करके विष्णु भगवान का ध्यान करना चाहिए और उनके नाम से व्रत और पूजन करना चाहिए। व्रती को रात्रि में जागरण करना चाहिए। जो भक्ति पूर्वक इस व्रत का पालन करते हैं, उनका जीवन सुखमय होता है और वह भोगों मे लिप्त नहीं होता।
श्रीकृष्ण कहते हैं, जो इस पापांकुशा एकदशी का व्रत रखते हैं, वे भक्त कमल के समान होते हैं जो संसार रूपी माया के भवर में भी पाप से अछूते रहते हैं। कलिकाल में जो भक्त इस व्रत का पालन करते हैं, उन्हें वही पुण्य प्राप्त होता है, जो सतयुग में कठोर तपस्या करने वाले ऋषियों को मिलता था। इस एकादशी व्रत का जो व्यक्ति शास्त्रोक्त विधि से अनुष्ठान करते हैं, वे न केवल अपने लिए पुण्य संचय करते हैं, बल्कि उनके पुण्य से मातृगण व पितृगण भी पाप मुक्त हो जाते हैं। इस एकादशी का व्रत करके व्रती को द्वादशी के दिन श्रेष्ठ ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए और अपनी क्षमता के अनुसार उन्हें दान देना चाहिए।

पापांकुशा एकादशी का महत्व
====================
पौराणिक कथाओं के अनुसार, जैसा फल कठिन तपस्या करके प्राप्त किया जा सकता है, वैसा ही फल पापांकुशा एकादशी का व्रत करके प्राप्त किया जा सकता है। पापांकुशा एकादशी से जुड़ी धार्मिक मान्यतानुसार, जो भी व्यक्ति सच्चे मन और श्रद्धा से इस एकादशी का व्रत करता है, उसे साक्षात बैकुंठधाम की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। पापांकुशा एकादशी का व्रत करने से चंद्रमा के खराब प्रभाव को भी रोका जा सकता है।

मोक्ष की होती प्राप्ति
===============
एकादशी के दिन दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। महाभारत काल में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को पापाकुंशा एकादशी का महत्व बताया। भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि यह एकादशी पाप का निरोध करती है अर्थात पाप कर्मों से रक्षा करती है। इस एकादशी के व्रत से मनुष्य को अर्थ और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा तथा ब्राह्मणों को दान व दक्षिणा देना चाहिए।

                        प्रस्तुति
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
          प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता
   अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी छत्तीसगढ़
      ८१२००३२८३४-/-७८२८६५७०५७

Monday, October 7, 2019

विजयादशमी "दशहरा"

क्यों मनाते हैं दशहरा, जानें इसका महत्व
*********************************
आज यानी 8 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा।आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि मंगलवार को दशहरा यानी विजयदशमी का त्योहार मनाया जाएगा।
आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि मंगलवार को दशहरा यानी विजयदशमी का त्योहार मनाया जाएगा। यूं तो दशमी तिथि 07 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से शुरू हुई थी जो 08 अक्टूबर की दोपहर 02 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। इसके साथ ही पूरा दिन पार करके रात के 8 बजकर 12 मिनट तक सारे काम बनाने वाला रवि योग रहेगा । इसी दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक ‘विजयदशमी’ का त्योहार मनाया जायेगा। पुराणों के अनुसार रावण पर भगवान श्री राम की जीत के उपलक्ष्य में विजयदशमी का ये त्योहार मनाया जाता है। आज के दिन अपना कोई खास काम करने से आपकी जीत सुनिश्चित होती है। इस बार विजयदशमी या दशहरा 8 अक्टूबर, मंगलवार को है।

आज बेहद शुभ दिन
=============
विजयदशमी साल की तीन सबसे शुभ तिथियों में से एक है। अन्य दो तिथियां चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा और कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है। हेमाद्रि के व्रत भाग-1 और पृष्ठ- 970 से 973 तक, निर्णयसिन्धु के पृष्ठ- 69 से 70, पुरुषार्थ चिन्तामणि के पृष्ठ- 145 से 148, व्रतराज के पृष्ठ- 359 से 361, धर्मसिन्धु के पृष्ठ-96 आदि में विजयदशमी का विस्तृत वर्णन किया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विजयदशमी के दिन अगर श्रवण नक्षत्र हो तो ये तिथि और भी शुभ हो जाती है और इस दिन भी श्रवण नक्षत्र भी है।

दशहरा का महत्व
============
यह त्यौहार भगवान श्री राम की कहानी तो कहता ही है जिन्होंने लंका में 9 दिनों तक लगातार चले युद्ध के पश्चात अंहकारी रावण को मार गिराया और माता सीता को उसकी कैद से मुक्त करवाया। वहीं इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था इसलिए भी इसे विजयदशमी के रुप में मनाया जाता है और मां दूर्गा की पूजा भी की जाती है। माना जाता है कि भगवान श्री राम ने भी मां दूर्गा की पूजा कर शक्ति का आह्वान किया था, भगवान श्री राम की परीक्षा लेते हुए पूजा के लिए रखे गये कमल के फूलों में से एक फूल को गायब कर दिया। चूंकि श्री राम को राजीवनयन यानि कमल से नेत्रों वाला कहा जाता था इसलिये उन्होंनें अपना एक नेत्र मां को अर्पण करने का निर्णय लिया ज्यों ही वे अपना नेत्र निकालने लगे देवी प्रसन्न होकर उनके समक्ष प्रकट हुई और विजयी होने का वरदान दिया। माना जाता है इसके पश्चात दशमी के दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया। भगवान राम की रावण पर और माता दुर्गा की महिषासुर पर जीत के इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय के रुप में देशभर में मनाया जाता है।
देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे मनाने के अलग अंदाज भी विकसित हुए हैं। कुल्लू का दशहरा देश भर में काफी प्रसिद्ध है तो पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा सहित कई राज्यों में दुर्गा पूजा को भी इस दिन बड़े पैमाने पर मनाया जाता है।

दशहरा मनाने का कारण
=================
पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवान 14 वर्षों के वनवास में थे तो लंकापति रावण ने उनकी पत्नी माता सीता का अपहरण कर उन्हें लंका की अशोक वाटिका में बंदी बना कर रखा लिया था। श्रीराम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण, भक्त हनुमान और वानर सेना के साथ रावण की सेना से लंका में ही पूरे नौ दिनों तक युद्ध लड़ा। मान्यता है कि उस समय प्रभु राम ने देवी माँ की उपासना की थी और उनके आशीर्वाद से आश्विन मास की दशमी तिथि पर अहंकारी रावण का वध किया था।

                        प्रस्तुति
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
          प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता
   अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी छत्तीसगढ़
      ८१२००३२८३४-/-७८२८६५७०५७

Sunday, October 6, 2019

हरसिंगार/पारिजात का महत्व

*हरसिंगार एक दिव्य वृक्ष माना जाता है। हरसिंगार जिसे पारिजात भी कहते हैं, एक सुन्दर वृक्ष होता है, जिस पर सुन्दर व सुगन्धित फूल लगते हैं। पारिजात का वृक्ष दस से पन्द्रह फीट ऊँचा होता है। हिन्दू धर्म में इस वृक्ष को बहुत ही ख़ास स्थान प्राप्त है।*

*पौराणिक उल्लेख*

एक मान्यता के अनुसार परिजात वृक्ष की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी, जिसे इन्द्र ने अपनी वाटिका में लगाया था। हरिवंशपुराण में एक ऐसे वृक्ष का उल्लेख मिलता है जिसको छूने से देव नर्तकी उर्वशी की थकान मिट जाती थी । एक बार नारद मुनि इस वृक्ष से कुछ फूल इन्द्र लोक से लेकर कृष्ण के पास आये । कृष्ण ने वे फूल अपनी पत्नी रुक्मणी को दे दिये थे । यह जानकर सत्यभामा को क्रोध आ गया और उन्होंने ने कृष्ण के पास वृक्ष की मांग की ।

*भगवान हरि का श्रृंगार*

हरसिंगार या हरिश्रृंगार का पुष्प भगवान हरि के श्रृंगार एवं पूजन में प्रयोग किया जाता है, इसलिए इस मनमोहक व सुगंधित पुष्प को ‘हरसिंगार’ के नाम से जाना जाता है । ऐसा कहा जाता है कि श्री कृष्ण इस दिव्य वृक्ष को स्वर्ग से धरती पर लाए थे और जब कृष्ण परिजात का वृक्ष ले जा रहे थे तब देवराज इन्द्र ने वृक्ष को यह श्राप दे दिया कि इस पेड़ के फूल दिन में नहीं खिलेंगे । हरिवंश-पुराण के अनुसार, यह दिव्य वृक्ष इच्छापूरक भी है।

*’पारिजात’ नाम की एक राजकुमारी*

मान्यता यह भी है कि ‘पारिजात’ नाम की एक राजकुमारी हुआ करती थी, जिसे भगवान सूर्य से प्रेम हो गया था। लेकिन भगवान सूर्य ने पारिजात के प्रेम कों स्वीकार नहीं किया, जिससे खिन्न होकर राजकुमारी पारिजात ने आत्महत्या कर ली। जिस स्थान पर पारिजात की क़ब्र बनी, वहीं से पारिजात नामक वृक्ष ने जन्म लिया। लेकिन सूर्य उदय के साथ ही पारिजात की टहनियाँ और पत्ते खिल जाते हैं

*बाराबंकी का पारिजात वृक्ष*

कहा जाता है कि जब पांडव पुत्र माता कुन्ती के साथ अज्ञातवास व्यतीत कर रहे थे, तब उन्होंने ही सत्यभामा की वाटिका में से परिजात को लेकर बोरोलिया गाँव में रोपित कर दिया। पारिजात वृक्ष आज भी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के अंतर्गत रामनगर क्षेत्र के गाँव बोरोलिया में मौजूद है।

*देवी लक्ष्मी को प्रिय*

धन की देवी लक्ष्मी को पारिजात के पुष्प प्रिय हैं। उन्हें प्रसन्न करने में भी पारिजात वृक्ष का उपयोग किया जाता है। कहा जाता है के, होली, दीवाली, ग्रहण, रवि पुष्प तथा गुरु पुष्प नक्षत्र में पारिजात की पूजा की जाए तो उत्तम फल प्राप्त होता है।

🕉🐚⚔🚩🌞🇮🇳⚔🌷🙏🏻
                        प्रस्तुति
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
          प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता
   अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी छत्तीसगढ़
      ८१२००३२८३४-/-७८२८६५७०५७

त्योहारों के प्रति भावना बदलो

*एक अपील🙏🏻🙏🏻👇🏻👇🏻*

करवा चौथ आने वाली हैं !!
आजकल.. एक बड़ा खतरनाक प्रचलन चला है हिन्दुओं में..,
वह यह कि.. जैसे ही कोई हिन्दू त्यौहार आने वाला होता है, हम हिन्दू खुद ही.. उस त्यौहार को ऐसे पेश करते हैं जैसे वो.. उनके ऊपर बोझ है उनका भद्दा मजाक.. फेसबुक और व्हाट्सएप पर बनाते हैं , और अपने ही त्यौहारों की..
पवित्रता गम्भीरता.. खत्म कर देते हैं !!

देखिए क्या लिखा है,, ~

आदरणीय पति देव !
आपको सूचित किया जाता है कि आपके लम्बी आयु की वैलिडिटी खत्म होने वाली है और रिचार्ज की तिथि आ गयी है..!

17 October 2019 को.. स्पेशल करवाचौथ रिचार्ज करवाकर.. लंबी उम्र पाएं।

पत्नी के त्याग का मजाक बनाकर.. पत्नी को लालची और.. रिशवतखोर बताने लगते हैं !

हिन्दू धर्म की विडंबना देखिए :-

जन्माष्टमी आयी तो श्री कृष्ण को टपोरी तडीपार और ना जाने क्या-क्या कहा!

गणेश जी आये तो उनका भी मज़ाक़ बनाया!

नवरात्रि आयी तो ये चुटकुला आया "नौ दिन दुर्गा-दुर्गा फिर मुर्गा-मुर्गा..."

विजयादशमी पर श्री राम-माता सीता और रावण पर चुटकुले चले!

अब दिवाली पर भी कुछ ना कुछ.. आ जायेगा!

कभी सोचा है कि वास्तव में कौन है जो.. ये सब पोस्ट कर रहा है???
ये कभी किसी ने भी जानने की कोशिश नहीं की..! बस अपने मोबाइल पर आया तो बिना सोचे समझे फॉरवर्ड करने की वही.. भेड़ चाल चालू..!!

एक हमारा मीडिया.. पहले ही हिन्दू त्यौहारों के पीछे पड़ा है-

होली पर पानी बर्बाद होता है लेकिन.. ईद पर जानवरों की क़ुरबानी धर्म है!

दिवाली पर पटाके छोड़ना प्रदूषण है पर ईसाई नव वर्ष पर आतिशबाजी जश्न है!

नवरात्री पर 10 बजे के बाद गरबा ध्वनि प्रदूषण हो जाती है, वहीं मोहरम की रात ढोल ताशे कूटना और नववर्ष की रात जानवरों की तरह 12 बजे तक बाजे बजाना धर्म है!!!

करवा चौथ और नाग पंचमी पाखंड है वहीं ईसा का मरकर पुनः लौटना गुड फ्राइडे वैज्ञानिक है!!

हिन्दुओं को यह लगता है कि अपने पर्व का मज़ाक़ बनाना सही है तो.. इससे बड़ी लानत क्या होगी??

-------------------------

इस तरह के मैसेज बनाने वाले.. हिन्दू विरोधी तत्व.. जानते हैं कि.. हम हिन्दू.. अपने धर्म को लेके सजग नहीं हैं और.. एडवांस्ड दिखने के चक्कर में.. कुछ भी फॉरवर्ड कर देंगे.. तभी ये ऐसे मैसेज बनाकर सर्कुलेट करते हैं!!

किसी और.. धर्म के लोगों को.. उनके धर्म के जोक्स पढ़ते या फॉरवर्ड करते देखा है क्या ? उनको तो छोड़ो, आप भी उनके धर्म के जोक्स फॉरवर्ड करने से पहले 10 बार सोचते हो कि.. ये मैसेज आगे भेजूँ या नहीं?? तो हिन्दू धर्म का मज़ाक़ उड़ाते शर्म नहीं आती..??

मेरा करबद्ध निवेदन है 🙏 कि.. *अपने हाथों से अपने धर्म का अपमान ना करें..!!*

कृपया अपने सभी मित्रो को.. अपने ही धर्म का.. मज़ाक ना उडाने की सलाह दें || 🙏

प्रभु श्री कृष्ण नें कहा था ~  "यदि आप धर्म की रक्षा करोगे तो.. धर्म भी आपकी रक्षा करेगा ||

     *🚩 जय श्री राम 🙏🚩*

🕉🐚⚔🚩🌞🇮🇳⚔🌷🙏🏻

                         प्रस्तुति
             "पं.खेमेश्वर पुरी गोस्वामी"
            धार्मिक प्रवक्ता-ओज कवि
          प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता
   अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी छत्तीसगढ़
      ८१२००३२८३४-/-७८२८६५७०५७

न्यू २

प्रति मां. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी रायपुर , छत्तीसगढ़ शासन विषय : आर्थिक सहायता,आवास, तथा आवासीय पट्टा दिलाने बाबत् आदरणीय महोदय,   ...